न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। नाट्य मंचनों के लिए मशहूर स्थानीय सांस्कृतिक संस्था ‘सप्तक’ इस बार हास्य नाटक फेस्टिवल का आयोजन कर रही है, जिसका आगाज़ 25 नवम्बर को दोपहर 3 बजे होगा। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधाकृष्णन सभागार में होने वाले इस तीन दिवसीय फेस्टिवल का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह करेंगे। संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के उप सचिव सुमन कुमार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। फेस्टिवल का आयोजन उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला; छात्र कल्याण विभाग, म. द. विश्वविद्यालय और पठानिया वर्ल्ड कैंपस के सहयोग से किया जा रहा है।
सप्तक के अध्यक्ष एवं जाने-माने थियेटर प्रोमोटर विश्वदीपक त्रिखा ने बताया कि नाटक फेस्टिवल में हास्य-व्यंग्य से भरपूर छह चर्चित नाटकों का मंचन होगा। प्रत्येक दिन दो नाटक होंगे। पहले नाटक का मंचन 3 बजे और दूसरे नाटक का मंचन 7 बजे सांय होगा। उन्होंने बताया कि समारोह के आयोजन में म. द. विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार और निदेशक छात्र कल्याण डॉ. जगबीर राठी की विशेष भूमिका रही है।
संस्था के सचिव अविनाश सैनी ने बताया कि पहले दिन रंग संस्कार थियेटर ग्रुप अलवर की टीम ‘हड़ताल’ और वीएमएस फाउंडेशन अंबाला की टीम ‘आओ थोड़ा मुस्कुरा लें’ नाटक प्रस्तुत करेंगे। 26 नवम्बर को दिन में नाट्यकांडी थियेटर ग्रुप दिल्ली की प्रस्तुति ‘गोरखधंधा’ होगी, जबकि शाम को सप्तक रंगमंडल के मशहूर हास्य नाटक ‘गधे की बारात’ का 329वां मंचन किया जाएगा। यह नाटक देश के अलग अलग हिस्सों के साथ साथ पाकिस्तान में भी धूम मचा चुका है। 27 नवम्बर को आवरण थियेटर ग्रुप दिल्ली का नाटक ‘बिच्छू’ खेला जाएगा, जबकि फेस्टिवल की अंतिम प्रस्तुति रहेगी ‘नाक’ जिसका मंचन प्रस्ताव रंगमंडल कानपुर द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हास्य-व्यंग्य और राजनीतिक-सामाजिक मुद्दों पर कटाक्ष करते ये नाटक युवाओं को विशेष रूप से पसंद आएंगे। दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। कोई भी संस्कृतिप्रेमी नाटक देखने आ सकता है।