डॉ प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। गांव गोलपुरा में गुरुवार को तनु एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रांगण में स्थित बाबा नो गजा पीर का 16वा वार्षिक कव्वाली कार्यक्रम एवं भंडारा आयोजित हुआ। जिसमें जठलाना से आए अरफान साबरी एंड पार्टी ने सुंदर कव्वालियां प्रस्तुत की। दरगाह के साथ ही कव्वालियों के लिए सुंदर पंडाल सजाया गया था। सुबह बाबा नो गजा पीर पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई। इसके बाद अरफान साबरी ने सांसो की माला पर सिमरु मैं पी का नाम कव्वाली प्रस्तुत की। होके मायूस तेरे दर से कोई खाली न गया और मस्त मस्त दम मस्त कलंदर कव्वालियों पर श्रद्धालु झूम उठे।
अग्रवाल महासभा के प्रधान एवम तनु एग्रो इंडस्ट्रीज के सीएमडी उमेश गर्ग ने बताया कि यह कार्यक्रम महंत केशव दास जी महाराज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। समारोह में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान और जम्मू कश्मीर से पधारे संत महात्माओं एवं महंतों ने भाग लिया। दोपहर को हुए विशाल भंडारा में गांव गोलपुरा के ग्रामीणों के साथ-साथ भारी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष गुलशन क्वात्रा, हेल्पर्स के प्रधान तिलक राज अग्रवाल, अग्रवाल महासभा के चेयरमैन डॉ प्रदीप गोयल, विजय भूषण गर्ग , डॉ नरेश गर्ग सहित भारी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।