न्यूज डेक्स राजस्थान
जयुपर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान पवेलियन में सदाबहार राजस्थानी जूतियों एवं परम्परागत मोजड़ियों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।राजस्थान से आये जूतियों के एक निर्माता किशोर ने बताया कि राजस्थानी जूतियां विशेष कारीगरी के साथ चमड़े से बनाई जाती है।
उन्होने बताया कि एक अच्छी एवं कशीदाकारी वाली रंग-बिरंगी मोजडी बनाने में 6 से 7 दिन का समय लगता है वहीं सामान्य मोजड़ी बनाने में 3 से 4 दिन का समय लगता है किशोर ने बताया कि मोजडियां बनाने का यह काम हमारा पुस्तैनी है हम 9वीं पीढ़ी के कारीगर हैं।