कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कैमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर हैं पवन कुमार
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 15 अक्टूबर। हरियाणा के राज्यपाल व गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय ऑफ साईंस एंड टैक्नालॉजी, हिसार के चांसलर सत्यदेव नारायण आर्य ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कैमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर पवन कुमार को गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय ऑफ साईंस एंड टैक्नालॉजी, हिसार की कार्यकारिणी परिषद का सदस्य नियुक्त किया है।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि माननीय राज्यपाल ने प्रो. पवन कुमार को आगामी दो वर्ष के लिए जीजेयू, हिसार की कार्यकारिणी परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है। प्रोफेसर पवन कुमार ने कार्यकारिणी परिषद का सदस्य नियुक्त होने के लिए हरियाणा के राज्यपाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्यकारिणी परिषद के सदस्य के रूप में कार्य करेंगे