न्यूज डेक्स संवाददाता
हिसार। डिप्टी रणबीर सिंह गंगवा ने राजस्थान की सीमा से सटे कई गांवों में टिड्डी दल के आने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को दौरा कर किसानों की समस्या को जाना। गंगवा ने चौधरीवास,गोरछी और बासड़ा,इत्यादि गांवों का दौरा कर इन इलाकों में टिड्डी के प्रकोप की जानकारी जुटाई। इस मौके पर डिप्टी स्पीकर ने किसानों के खेतों पर जाकर उनकी फसलों का जायजा लिया और उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक विनोद फोगाट और टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन इलाकों में रात के समय टिड्डी दल का पड़ाव की जानकारी हो,उन जगहों पर पैनी नजर रखे,ताकि किसानों को फसल को क्षति ना पहुंचे। गंगवा ने एचएयू के वैज्ञानिकों से चर्चा करने के साथ साथ टिड्डी के प्रकोप से निजात पाने के लिये समाधान खोजने के लिये भी कहा है। उन्होंने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के लिये विभिन्न विभागों की टीमों का गठन कर मदद ली जा रही है। यदि टिड्डी से फसलों को नुकसान होता है तो कृषि एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा सर्वे शीघ्र कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्या को गंभीरता से ले रही है।