न्यूज डेक्स संवाददातात
कुरुक्षेत्र, 15 अक्टूबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के समाज कार्य की छात्रा नेहा रानी ने 14 अक्टूबर जिला झज्जर गांव बादली में महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सहयोग से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत् महिलाओं को उनके अधिकारों को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया। क्षेत्रीय कार्य समाज कार्य विभाग के पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण व अभिन्न अंग है।
कोविड-19 महामारी के कारण समाज कार्य विभाग के सभी विद्यार्थी अपने-अपने निवास स्थान व आसपास के क्षेत्रों में ही क्षेत्रीय कार्य कर रहे हैं। इसी के तहत् छात्रा नेहा रानी ने अपने निवास स्थान गांव बादली में कन्या शिशु दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ तथा नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं मुहिम के तहत् रैली निकाली तथा गांव की लड़कियों को शिक्षा व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। रैली के माध्यम से बेटा-बेटी एक समान का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. दर्शन सिंह व अन्य शिक्षकगण प्रो. रमेश भारद्वाज, डॉ. वनिता ढींगरा, डॉ. बलिंदर, श्री कृष्ण कुमार व डॉ. नीरज ने नेहा रानी को बधाई दी व उनका उत्साहवर्धन किया। इस प्रकार समाज कार्य विभाग क्षेत्रीय कार्य के माध्यम से अपनी सामाजिक जिम्मेवारी का निर्वहन कर रहा है।