इनेलो को बड़ा झटका देकर बोले दुष्यंत चौटाला, हमें तोड़ने की चाह रखने वाले अपना संगठन तक नहीं संभाल पाए
गुरुग्राम जिला परिषद में जेजेपी पार्षद दीपाली चौधरी का चेयरमैन बनना तय, सभी जिलों में गठबंधन के चेयरमैन बनाने का करेंगे प्रयास – दुष्यंत चौटाला
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। वीरवार को जननायक जनता पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब इनेलो में रहे तीन वरिष्ठ नेताओं ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ऐलनाबाद से पांच बार के पूर्व विधायक भागीराम, सिरसा निवासी हरियाणा लैंड रिक्लेमेशन एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएलआरडीसी) के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व इनेलो प्रत्याशी अशोक वर्मा और रेवाड़ी निवासी पूर्व इनेलो प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव को जेजेपी का पटका पहनाया और विधिवत रूप से जेजेपी में शामिल करवाया। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, राज्यमंत्री अनूप धानक, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनेलो में रहे हमारे पुराने तीन वरिष्ठ साथियों ने जेजेपी ज्वाइन की है और उनको पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि तीनों वरिष्ठ नेताओं के जेजेपी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि जो लोग हमें तोड़ना चाहते थे आज वे अपना संगठन तक नहीं संभाल पा रहे है। इस दौरान पटौदी से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपचंद की बेटी और गुरूग्राम जिले के वार्ड नंबर 9 से नवनिर्वाचित पार्षद दिपाली चौधरी ने भी डिप्टी सीएम से मुलाकात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम ने बताया कि दीपाली चौधरी गुरुग्राम जिला परिषद के चेयरमैन पद के लिए इकलौती पात्र पार्षद हैं और वही गुरुग्राम जिला परिषद की चेयरमैन बनेंगी। दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के अच्छे परिणाम आए है और बहुत सारे जेजेपी पदाधिकारी पार्षद, पंच और सरपंच बने है। उन्होंने कहा कि अब हमारी ये कोशिश रहेगी कि सभी 22 जिलों में गठबंधन के चेयरमैन बने। दुष्यंत चौटाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई एक जिले में जीत से खुश हो रहा है तो सच्चाई सबके सामने हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से इस बार पंचायत चुनाव में अधिकतर युवा और महिला नेतृत्व मिला है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भिवानी रैली का निमंत्रण देते हुए कहा कि 9 दिसंबर को जेजेपी के पांचवें स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी और प्रदेशभर से रैली में जनसैलाब उमड़ेगा। एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन 2023 की शुरुआत में एक संयुक्त रैली करेगी। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2024 में देश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपसी गुटबाजी चरम पर है इसलिए कांग्रेसियों को भारत जोड़ो यात्रा की बजाय कांग्रेस को संभालना चाहिए। विधानसभा सत्र और हरियाणा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सत्र बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस देना होता है और गुड गवर्नेंस कार्यक्रम को देखते हुए 22 दिसंबर से सत्र की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि ये तो अब कांग्रेस विधायकों को देखना है कि वे सदन में आएंगे या कांग्रेस की यात्रा में शामिल होंगे।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार जनता से किए अपने वादे निरंतर पूरे कर रही है। उन्होंने कहा कि वादे अनुसार पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, बीसीए वर्ग को आठ प्रतिशत आरक्षण देने सहित कई ऐतिहासिक कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि जल्द बुढ़ापा पेंशन में भी बढ़ोतरी की जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि बुढ़ापा पेंशन के लिए जेजेपी के घोषणा पत्र में 5100 रूपए और बीजेपी के घोषणा पत्र में 3100 रूपए करने का वादा किया गया है इसलिए बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने को लेकर वे प्राथमिकता के साथ प्रयास जारी रखेंगे।