भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ कुरुक्षेत्र के जिला अध्यक्ष हैं पवन आश्री
इसी मामले में भाजपा नेता पवन आश्री ने गत दिनों वीडियो जारी करके राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ब्लैक स्ट्रिप लगाकर रोष जताने की घोषणा की थी
तहसीलदार ने एसपी को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि पवन आश्री पत्रकारिता की आड़ में उसे बदनाम कर रहा है और ब्लैकमेल कर रहा हैं
तहसीलदार जाट समुदाय से हैं और भाजपा नेता पवन आश्री ने एक वीडियो में जातिगत टिप्पणी की थी
इस टिप्पणी के बाद तहसीलदार ने लिखित शिकायत में कहा कि पवन आश्री ने जातिगत अशांति फैलाने की कोशिश की
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला कुरुक्षेत्र की थानेसर तहसील के तहसीलदार अभिमन्यु की शिकायत पर भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ कुरुक्षेत्र के जिलाध्यक्ष पवन आश्री के खिलाफ जान से मारने की धमकी,सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कुरुक्षेत्र सेक्टर-13 सिटी थाना में मामला दर्ज करके इसकी तफ्तीश शुरु कर दी है। पवन आश्री ने एक ही दिन पहले यह सूचना डाली थी कि हिमाचल सरकार के शहरी एवं विकास कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज उनके निवास पर पहुंचेंगे और कुरुक्षेत्र की प्रोफेसर कालोनी में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय का मुहुर्त करेंगे। अलबत्ता इससे पहले पवन आश्री के खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस थाना कुरुक्षेत्र में मामला दर्ज हो गया।
पूरा मामला बताया जाता है कि विगत 24 नवंबर का है। तहसीलदार का आरोप है कि 24 नवंबर को पवन आश्री थानेसर की तहसील में दो बजे आए और दिनांक 18 नवंबर 2022 को उनके द्वारा कराए गए वसीयतनामा लेने की मांग करने लगे। जिस पर सेवादार रामकुमार ने उन्हें बताया कि इसमें डी.आई.टी.एस. के सर्विस चार्जिज बकाया है। इस पर पवन आश्री भडक गए और मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर भी वो नहीं मानें। पवन आश्री मुझे भी देख लेने और मेवात में मेरी बदली कराने की धमकी देने लगे और मुझे भला बुरा कहने लगे और जोर जोर से शोर मचाने लगे और अपनी बेटी व अन्य सहकर्मी को मेरे खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत लिखित में देने को कहा। अतः मुझे मजबूरीवश रिकार्ड रुम से उठकर बाहर जाना पड़ा। इस घटना के साक्षी मनदीप रीडर, रामकुमारसेवादार और पुलिस कर्मी मनोज हैं।
तहसीलदार ने पुलिस को दी शिकायत में पवन आश्री के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की शिकायत दी थी। उन्होंने शिकायत में लिखा कि ताकि पवन आश्री भविष्य में किसी भी सरकारी कर्मचारी पर गलत तरीके से दबाव व झूठा इल्जाम लगाकर सरकारी कर्मचारी को ब्लैकमेल ना कर सके,क्योंकि इस तरह की घटनाओं से सरकारी कर्मचारियों कामनोबल घटता है व सरकारी कार्य करने में बाधा होती है। एसडी अभिमन्यु तहसीलदार क्रमांक,1090 रीडर/ दिनांक 24 नवंबर2022। इसकी एक प्रति कुरुक्षेत्र के उपायुक्त को भी प्रेषित की गई है। पुलिस ने इस मामले में भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ कुरुक्षेत्र के जिला अध्यक्ष पवन आश्री के खिलाफ 30 नवंबर 2022 को मुकदमा नंबर 599 दर्ज किया है। पवन आश्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186,504,506 के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र जिला के एक नायब तहसीलदार अभिमन्यु ने कुरुक्षेत्र के एसपी को लिखित शिकायत दी थी कि पवन आश्री पत्रकारिता की आड़ में उसे बदनाम कर रहा है और ब्लैकमेल कर रहा है।गौरतलब है कि नायब तहसीलदार ने एसपी दो दी इस लिखित शिकायत में भाजपा नेता और पत्रकार पवन आश्री के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग लंबे शिकायत पत्र में की हुई थी। नायब तहसीलदार ने पवन आश्री पर झूठ फैलाने, बदनाम करने व जातिवाद का इस्तेमाल कर भड़काऊ भाषण देने बारे एसपी को लिखित शिकायत दी हुई है। इस शिकायत में लिखा है कि व्हाट्स एप के माध्यम से मुझे केडीबी दफ्तर सामने की एक वीडियो मुझे मिली।जिसमें पवन आश्री पत्रकार मेरे बारे में झूठ फैलाकर मुझे बदनाम करने की कौशिक करते हुए दिखे। पवन आश्री ने वीडियो में मुझे बिना किसी साक्ष्य के गुंडा व महिलाओं के साथ बदतमीजी करने वाला बताया। इसके अलावा मेरे विरुद्ध जातिगत शब्दों का इस्तेमाल कर लोगों को भड़काने व अशांति फैलाने की कोशिश की।इस तरह से वीडियो वायरल होने से एक सरकारी अधिकारी व समाज की मनोस्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है।नायब तहसीलदार ने एसपी से मांग की है कि पत्रकारिता की आड़ लेकर मुझे बदनाम व ब्लैकमेल करने वाले व्यक्ति पवन आश्री पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस शिकायत के साथ एक वीडियो भी सलग्न करके डीसी और एसपी को 26 नवंबर 2022 को भेजी गई थी।
गौरतलब यह भी है कि दो दिन पहले भाजपा नेता पवन आश्री ने मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा कि प्रशासन कितने मामले दर्ज करें और कितना भी जोर लगा ले, लेकिन अब वे आरोपी नायब तहसीलदार को कानून की गिरफ्त से बचने नहीं देंगे, इसके लिए चाहे उन्हें हाईकोर्ट का सहारा ही क्यों ना लेना पड़े। गौरतलब है कि पवन आश्री ने एक नायब तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए थे और प्रदर्शन किया था। भाजपा नेता ने पवन आश्री ने प्रदर्शन के दौरान कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में राष्ट्रपति के 29 नवंबर के दौरे के दौरान ब्लैक स्ट्रिप लगाकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी,लेकिन कार्यक्रम के दौरान पवन आश्री की बेटी सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था,जिसके बाद उन्हें जमानत देकर छोड़ दिया गया था।इसकी पवन आश्री ने निंदा की थी।