बैठक में सभी ने एक मत से पारित किया कि पत्र लिखकर मांगों को पूरा करने के लिए प्रशासन को 15 दिन का समय दिया जाए
न्यूज़डेक्स संवाददाता –
कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुंटिया कार्यालय में शुक्रवार को सक्रिय सदस्यों की बैठक कुंटिया प्रधान रामकुमार गुज्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बैठक में उपकुलसचिव, सहायक कुलसचिव, अधीक्षक, लिपिक, लैब अटेंडेंट इत्यादि पदोन्नतियों में प्रशासन के ढुलमुल रवैये पर कुंटिया के मांग पत्र का संज्ञान लेते हुए चर्चा के लिए अभी तक नहीं बुलाने पर एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने इस सभी मुद्दों पर प्रशासन के रवैये पर कड़ा विरोध तथा रोष प्रकट किया।
बैठक में सभी ने एक मत से कहा कि अभी तक कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय की तरक्की में हमेशा बढ़ चढ़कर भाग लिया है। इसके बावजूद प्रशासन इन सभी जायज मांगों के प्रति सकारात्मक रवैया न अपनाते हुए ढिलाई बरत रहा है। बैठक में सभी ने एक मत से पारित किया कि पत्र लिखकर मांगों को पूरा करने के लिए प्रशासन को 15 दिन का समय दिया जाए ताकि कुंटिया को कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर न होना पड़े। इसी बीच कुंटिया सदस्य कार्यकारिणी क्षेत्रों में जाकर कर्मचारियों को जागरूक करेगी। इसके साथ-साथ कुंटिया बैठक कर सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं से बातचीत कर के आगामी रूपरेखा बनाएगी।
बैठक में रामफल और संत कुमार ने कहा कि कुंटिया की मजबूती के लिए अब कड़े कदम उठाने का समय आ चुका है। कुंटिया जो भी जिम्मेदारी लगाएगी उसमें अग्रणी होकर तन-मन-धन के साथ हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन के स्तर पर जो भी मांगे पूरी हो सकती हैं उसे प्रशासन जल्द पूरा करें। उन्होंने प्रशासन से समय पर वेतन देने की भी मांग की।
पूर्व महासचिव भारत भूषण व रविन्द्र तोमर ने कहा कि कुंटिया ने हमेशा सभी जायज मांगों को प्रशासन के आगे रखा है। आज सभी कर्मचारी इसके लिए पूरी एकता के साथ हर प्रकार की कुर्बानी देने के लिए तैयार है।
प्रधान रामकुमार गुज्जर, महासचिव अनिल लोहट व पूर्व प्रधान नीलकंठ शर्मा ने कहा कि भविष्य में कुंटिया की मजबूती के लिए सभी फैसले पूरी सूझ-बूझ के साथ और सभी जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर रजवंत कौर, रमेश कुंडु, वकील चंद, सतीश शर्मा, अजमेर सिंह, सतपाल सिंह, विनोद शर्मा, गुलशन दुआ, अरूण शर्मा, अशोक राणा, यशपाल सैनी, विरेन्द्र काजल आदि सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।