धार्मिक स्थलों पर भी कोरोना से सावधान रहने से सम्बन्धित चस्पाएं जाएंगे पोस्टर व बनैर
उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिए कार्यालयों में पोस्टर चस्पाने के आदेश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 16 अक्तूबर। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना से कुरुक्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचाने और इस जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए अब और अधिक सर्तक और जागरूक होने की जरूरत है। इसलिए त्यौहारों के दिनों में सभी मिठाई विक्रेताओं से अपील की जा रही है कि मिठाई के डिब्बों पर कोरोना से बचाव संदेश देने वाले स्टीकरों को लगाया जाए। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने शुक्रवार को देर सायं बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से लोगों का बचाव करने के लिए अभी भी पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। सरकार लोगों को जागरूक कर रही है कि अभी भी कोरोना के प्रति सर्तक और सावधान रहने की जरूरत है। इस वायरस को अभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। सरकार के आदेशानुसार प्रशासन ने जिले के प्रत्येक व्यक्ति तक एक बार फिर से कोरोना के प्रति सजग और सावधान रहने का संदेश पहुंचाया जाएगा। इसके लिए लोगों को 2 गज की दूरी बनाएं रखना, मास्क लगाना और हाथों को बार-बार साबुन से हाथ धोने जैसे विषयों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में युद्घ स्तर पर प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के साथ-साथ त्यौहारों के इन दिनों में लोगों को मिठाई के डिब्बों के उपर भी कोरोना से सावधानियां बरतने के प्रति स्टीकर पढने को मिलेगा। इसके लिए मिठाई विक्रेताओं से स्टीकर चस्पाने की अपील की गई है। कुुरुक्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों और सभी विभागों के कार्यालयों में होर्डिंग्स, बोर्ड और पोस्टर चस्पाने के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, बीडीपीओ, सरपंच सहित अन्य अधिकारियों को पूरी गंभीरता के साथ इन विषयों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है। इतना ही नहीं नगरपालिका और नगर परिषद के सभी टिप्परों पर कोरोना से बचाव से सम्बन्धित ऑडियों संदेश भी चलाया जाएगा ताकि गली-गली में यह संदेश सुनाई दे सके। अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।