अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनाने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा : राजेश सिंगला
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों की अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनाने को लेकर मांग तेज होने लगी है। इस को लेकर समाज की लगातार बैठकें भी की जा रही हैं। कुरुक्षेत्र में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव एवं अग्रोहा विकास ट्रस्ट के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंगला ने कहा कि आज उत्तर भारत में कैंसर हॉस्पिटल की बहुत बड़ी जरूरत है। इस के लिए अग्रवाल समाज की संस्थाओं द्वारा लगातार मांग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी न देने पर समाज के लोगों द्वारा भारी नाराजगी जताई जा रही है। सिंगला कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की पूरे देश में अपनी अलग पहचान है।
अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनाने से उत्तरी भारत के हर नागरिक को इसका लाभ मिलना है जबकि मेडिकल कॉलेज ने सरकार से बातचीत करके कैंसर हॉस्पिटल बनाने का काम शुरू किया था और अपने हिस्से के पूरे पैसे जमा करवाने को तैयार है तो सरकार को कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी को नहीं रोकना चाहिए। सिंगला ने कहा कि उनकी जानकारी अनुसार अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनाने में सिर्फ 120 करोड रुपए खर्च होने हैं। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने से खर्चा भी काफी कम आएगा क्योंकि मेडिकल कॉलेज में पहले ही हर प्रकार की टेस्टिंग मशीन, स्टाफ, काफी बिल्डिंग व हर प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध है। सरकार से बातचीत करके कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला तक रख दी गई थी।
सिंगला ने बताया कि मुंबई के उद्योगपति मधुसूदन द्वारा पूरा खर्च देने के साथ-साथ टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट मुंबई से भी मेडिकल कॉलेज को हर प्रकार का पूरा सहयोग देने की बात हो चुकी थी मगर सरकार द्वारा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी न देने से आम जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है, जबकि वैश्य समाज कैंसर हॉस्पिटल बनाने के लिए वचनबद्ध है। सिंगला ने कहा कि सरकार हरियाणा के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कर रही है जबकि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल जो बन रहा है उसकी मंजूरी देने में आना-कानी करके जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है, जो उचित नहीं है।
सिंगला ने कहा कि सरकार को अपनी ज़िद छोड़ कर जनता के हित को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की तुरंत प्रभाव से मंजूरी देनी चाहिए। अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल की बहुत ज्यादा जरूरत है ताकि कैंसर हॉस्पिटल से आम जनता को लाभ मिल सके और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हर रोज लगभग 3 हजार मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं। कैंसर हॉस्पिटल बनने से गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।