कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग में आयोजित रिफ्रेशर कोर्स संपन्न
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 17 अक्टूबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में 5 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच आयोजित रिफ्रेशर कोर्स शनिवार का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस रिफ्रेशर कोर्स में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रोफेसर कुलदीप सिंह ढींडसा रहे। वही कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एमेरिटस एसपी सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। समापन समारोह की शुरुआत करते हुए मानव विकास केन्द्र की निदेशिका व प्रोफेसर नीरा वर्मा ने मानव संसाधन विकास केंद्र की महत्वता के बारे में बताया। प्रोफेसर नीरा वर्मा ने डॉ. हरदीप आनंद को रिफ्रेशर कोर्स के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रोफेसर एसपी सिंह व प्रोफेसर कुलदीप सिंह ढींडसा के विज्ञान के क्षेत्र में योगदान की सराहना की।
रिफ्रेशर कोर्स समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कुलदीप सिंह ढींडसा ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने के बारे में प्रेरित करते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें विद्यार्थियों को प्रश्नों के जवाब जानने के बारे में प्रेरित और तत्पर रहना चाहिए तभी नए अविष्कार का जन्म होता है। उन्होंने बताया कि किसी भी सफल अध्यापक के पीछे विद्यार्थियों का भी उतना ही योगदान रहता है। प्रोफेसर कुलदीप सिंह ढींडसा ने बताया कि एक अध्यापक को चार सिद्धांतों का अनुसरण करना चाहिए जिसमें एक अध्यापक और एक व्यक्ति के रूप में निरंतर विकास, कर्तव्य निष्ठा, निरंतर सीखने की प्रवृत्ति और समाज के प्रति उत्तरदायित्व शामिल है।
इसके बाद रसायन शास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर नीरा राघव ने उम्मीद जताई कि सभी प्रतिभागी इस रिफ्रेशर कोर्स से अर्जित ज्ञान से लाभान्वित हुए होंगे। प्रोफेसर नीरा राघव ने बताया कि इस रिफ्रेशर कोर्स में देश के अनेक राज्यों से प्रतिभागी शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि रिफ्रेशर कोर्स में अलग-अलग क्षेत्रों से रिसोर्स पर्सन को बुलाया गया था। इसके बाद रिफ्रेशर कोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉ. हरदीप आनंद ने रिफ्रेशर कोर्स की रिपोर्ट पढ़ी। डॉ. हरदीप आनंद ने इस रिफ्रेशर कोर्स मे आमंत्रित सभी रिसोर्स पर्सन के बारे में बताया तथा उनके द्वारा दिए गए वक्तव्य के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया तथा उनके अनुशासन की सराहना की।
कई प्रतिभागियों ने 5 से 17 अक्टूबर तक चलने वाले इस रिफ्रेशर कोर्स के बारे में अपने अनुभव साझा किए। प्रतिभागियों ने बताया कि इस कोर्स से उनके विभिन्न विषयों के ज्ञान के बारे में वृद्धि हुई है। गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर एसपी सिंह ने विज्ञान की विभिन्न शाखाओं मैं रसायन शास्त्र के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से मॉलिक्यूलर साइंस भी रसायन शास्त्र के ज्ञान के बिना अधूरी है। प्रोफेसर एसपी सिंह ने बताया कि थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल प्रैक्टिकल कोर्स को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए तथा इसमें निरंतर बदलाव किए जाने चाहिए।
समापन समारोह के अंत में डॉ. अश्वनी कुमार ने मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह ढींडसा, गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर एसपी सिंह, प्रोफेसर नीरा वर्मा प्रोफेसर नीरा राघव व प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।।