न्यूज डेक्स संवाददाता-
कुरुक्षेत्र । शिक्षा के साथ साथ स्कूली बच्चों को लोकतान्त्रिक प्रणाली का भी पूरा ज्ञान होना चाहिए। भारत में विधान पालिका एवं कार्यपालिका का क्या महत्व है। इसके बारे में भी स्कूली बच्चों को बताने का समय समय पर प्रयास किया जाता है। इसी के अंतर्गत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डाइट पलवल से प्रिंसिपल रेणु शर्मा, डा. अजमेर सिंह, डा. राजेंद्र सिंह एवं डा. सुमन डांडा ने शिरकत की। प्रतियोगिता में अपने अभिनय से युवा सांसद बने विद्यार्थियों ने सबका मन मोह लिया। बच्चों ने अध्यक्ष, महासचिव, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, कृषि मंत्री एवं कानून मंत्री की भूमिका निभाई। युवा संसद में कई ज्वलंत मुद्दों पर युवा सांसदों की भूमिका निभा रहे बच्चों को तीखी बहस करते हुए देखा गया। युवा सांसदों ने संसद की गरिमा को बनाए रखते हुए अनेक विधेयक भी पारित किए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कौशिक, युवा संसद की प्रशिक्षक रेखा रानी, कुसुम कुमारी, सुमन गौतम व सरोज रविश सहित शिक्षक स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।