आंशिक धरने के बाद गन्ने के समर्थन मूल्य में इजाफा न हुआ तेज होगा आंदोलन : चढूनी
किसानों के हित में इसी क्षण जिला परिषद् पद से त्याग पत्र देने को तैयार : प्रेम हिंगाखेड़ी
डॉ प्रदीप गोयल
शाहाबाद : सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैंकड़ों किसानों ने शाहाबाद शुगर मिल परिसर में दो घंटे का आंशिक धरना देकर प्रदेश सरकार से गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रूपए किये जाने की मांग की। इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन शुगर मिल के एमडी राजीव प्रसाद को सौंपा। किसानों का नेतृत्व भाकियू के प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस कर रहे थे। इस धरने में आडियो संदेश के माध्यम से किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि सोमवार के किसानों के आंशिक धरने के पश्चात अगर सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य में इजाफा न किया गया तो किसान 29 दिसंबर को अपने-अपने शहर में विधायकों व मंत्रियों का घेराव करके हरियाणा सरकार का पुतला फूंकेगे। वहीं गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर उसके बाद भी सरकार न मानी तो 10 जनवरी तक शुगर मिलों की तालाबंदी करने का काम किया जाएगा। वहीं किसानों ने एक्सग्रेशिया के तहत नौकरी लेने की मांग को लेकर मिल गेट के बाहर बैठे परिवारों की समस्या भी एमडी के समक्ष रखी। धरनास्थल पर पहुंचे एमडी राजीव प्रसाद ने कहा कि मिल के चेयरमेन व जिला कुरूक्षेत्र के उपायुक्त शांतनु शर्मा के माध्यम से किसानों का ज्ञापन सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि मिल द्वारा किसानों के गन्ने की 30 नवंबर तक की करीब 18 करोड़ 20 लाखी पेमेंट बैंक में भेज दी है जोकि जल्द ही किसानों को खाते में आ जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक शाहाबाद चीनी मिल द्वारा 10 लाख से अधिक गन्ने की पिरार्ई की जा चुकी है। भाकियू प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस ने कहा कि गन्ने का मूल्य ₹362 प्रति क्विंटल है जबकि गन्ने के वेस्ट में निकलने वाली खोई का भाव ₹400 प्रति कुंतल है। उन्होंने कहा कि बीज, खाद और पेस्टिसाइड्स की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार को कम से कम ₹450 प्रति क्विंटल गन्ने का दाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी के आडियो संदेश के साथ ही किसान 29 दिसंबर के धरने के लिए तैयार हैं और इस दिन सभी किसान अपने-अपने क्षेत्र में विधायकों व मंत्रियों के घर का घेराव देा घंटे के लिए करेंगे और तत्पश्चात हरियाणा सरकार का पुतला भी फूंका जाएगा। इस अवसर पर जसबीर सिंह मामूमाजरा, बलकार सिंह, हरकेश खानुपर, प्रेम हिंगाखेड़ी, पंकज हबाना, अर्जन सिंह भिंडर, बलविन्द्र सिंह दामली, गुरचरण सिंह, पवन बैंस सहित बड़ी सं या में किसान मौजूद रहे।
किसानों के बीच पहुंचे कांग्रेस नेता प्रेम हिंगाखेड़ी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों को खत्म करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि धरने व प्रदर्शन के बिना हरियाणा सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रदर्शन से पहले ही सरकार को गन्ने के समर्थन मूल्य में वृद्धि करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्ड नं. 3 से जिला परिषद् सदस्य बनी उनकी बेटी पिंकी हिंगाखेड़ी किसानों के हित के लिए इसी क्षण त्याग पत्र देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जब किसान कहेंगे उनकी एक आवाज पर उनकी बेटी अपने पद से त्याग पत्र दे देगी।