न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 17 अक्टूबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. नीता खन्ना के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने सितंबर 2020 में हुई ऑनलाइन परीक्षाओं में से 58 परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के हित लिए हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के हितों और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए उक्त परीक्षाएं बलैंडिड मोड में आयोजित करने का ऐतिहासिक फैसला कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा लिया गया था जोकि विद्यार्थियों के लिए सार्थक सिद्ध हुआ है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल की विकट परिस्थितियों में किसी भी विश्वविद्यालय के लिए परीक्षाओं का सफलतम आयोजन सरल नहीं था लेकिन कोरोना काल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाएं अयोजित करने का फैसला मील का पत्थर साबित हुआ है।