न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,18 अक्तूबर। “हरियाणा के जरूरतमंद और मेधावी ब्राह्मण बच्चों के लिए एक कोष बनाया जाएगा जिससे उन्हें अपने अध्ययन को सुचारू रूप चलाने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।”यह घोषणा अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष महिपाल शर्मा ने आज ब्रह्मसरोवर स्थित परशुराम धाम- सारस्वत ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित समारोह में की।
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के पूर्व सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर एवं एवं वर्तमान में उत्तरी हरियाणा उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन रामकिशन शर्मा ने की और लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन किया गया।
उन्होंने इस अवसर पर आर. के. शर्मा और अमरनाथ शर्मा को बुक्के, शाल और भगवान परशुराम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया और कोरोना काल में अहर्निश कुरुक्षेत्र जिला के लोगों की सेवा करने के लिए डॉ. शैलेंद्र ममगाईं शैली को शुद्ध तांबे से निर्मित भगवान परशुराम की प्रतिमा और शाल देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक अमरनाथ शर्मा द्वारा श्रीमती द्वारकी देवी की स्मृति में धर्मशाला में सभागार के नवीनीकरण के लिए 1 लाख देने पर अभिनंदन करते हुए सभा के प्रधान ने कहा कि शारदीय नवरात्रों के दौरान परिवार की दिवंगत महिलाओं की याद में दी गई आर्थिक मदद वास्तव में मां की वास्तविक पूजा है ।
उन्होंने उम्मीद जताई कि समाज के अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा पाकर सभा के जनहित कार्यों में अपना यथायोग्य योगदान देते रहेंगे। सभा प्रधान ने सारस्वत ब्राह्मण धर्मशाला में अपने माता पिता की स्मृति में पत्थर लगवाने के लिए निजी कोष से ₹51000 देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तरी हरियाणा उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के अध्यक्ष एवं पूर्व चीफ इंजीनियर आर.के.शर्मा ने इस अवसर पर सारस्वत ब्राह्मण सभा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सारस्वत ब्राह्मण सभा द्वारा मेधावी एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए कोष बनाए जाने में अपना पूरा योगदान देंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैली ने सभा द्वारा जनहित के कार्यों की प्रशंसा करते हुए विश्वास जताया कि वे कोरोना की इस महामारी में अपना योगदान पूर्ववत देते रहेंगे। इस अवसर पर उनके द्वारा सुनाई गई कविता’ इंसान बनो’ ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों में अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा के महासचिव अशोक सेरहदा, कोषाध्यक्ष हुश्न लाल शर्मा,प्रबंधक धर्मपाल शर्मा,उपप्रधान सत्यवान शर्मा पटवारी ,जींद जिला प्रधान दीपचंद शर्मा, युवा प्रधान राजेश भारद्वाज ,शहरी प्रधान विपिन शर्मा, ग्रामीण प्रधान रोशन लाल शर्मा, पूर्व उपनिदेशक (कृषि) देवी दयाल शर्मा ,वीरेंद्र शर्मा, रविंद्र शर्मा ,सोहनलाल शर्मा धनोरा ,विजय शर्मा रादौर ,सतीश शर्मा ,समाजसेवी कुलदीप शर्मा गोल्डी ,ओम प्रकाश शर्मा खंरीडवा ,पूर्व पुलिस अधिकारी जहांगीर शर्मा, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल विजय वशिष्ठ, अविनाश शर्मा खेड़ी मारकंडा, प्रोफेसर सुरेंद्र शर्मा ,सुशील शर्मा ,हेमंत रतन,रमन शर्मा, मास्टर रमेश शर्मा पाई ,कृष्ण शर्मा ,जनार्दन शर्मा , बिशन शर्मा पाई, सहकारी बैंक के प्रबंधक जयपाल शर्मा,आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. ध्रुव आशीष शर्मा, डॉ. उर्वशी सैनी, डॉ. तन्वी , महंत प्रभात पुरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साइंस अध्यापिका सरिता शर्मा, ध्रुव शर्मा,श्रुति शर्मा, वैष्णवी, सौरभ ध्यानी,स्वास्थ्य अधिकारी अतुल शर्मा , समाजसेवी पवन शर्मा मथाना सहित नगर के कई अन्य गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।