पॉलिसी में सरकार द्वारा निर्धारित किए गए है मापदंड
प्राप्त आवेदनों के साथ कालोनियों की खामियों का भी करें उल्लेख :- उपायुक्त यशपाल
न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
रोहतक । उपायुक्त यशपाल ने कहा है कि राज्य सरकार की अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने की नई स्कीम के तहत प्राप्त आवेदनों पर संबंधित कॉलोनी की खामियों का भी उल्लेख करना होगा। उपायुक्त अपने कैंप कार्यालय में हरियाण नगरपालिका क्षेत्रों के बाहर अपूर्ण क्षेत्रों में नागरिक सुख-सुविधाओं तथा अवसंरचना का प्रबन्धन (विशेष उपबन्ध) अधिनियम, 2021 को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान उपायुक्त यशपाल ने कहा कि इस पॉलिसी में सरकार ने कॉलोनियों को नियमित करने के संबंध में मापदंड निर्धारित किए हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन के आधार पर गठित कमेटी द्वारा सर्वे भी किया गया है और विभिन्न विभागों से रिपोर्ट भी मांगी गई है। उन्होंने कहा कि सर्वे के आधार पर जो खामियां सामने आई है उनका उल्लेख संबंधित आवेदन पत्र के साथ अवश्य करें ताकि खामियों को सरकार के संज्ञान में लाया जा सके। उन्होंने जिला योजनाकार से इस संबंध में रिपोर्ट भी मांगी कि स्कीम के अंतर्गत जिला की कितनी कालोनियां आती है और कितनी कालोनियों को नियमित करने के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि पॉलिसी में पार्क, सडक़ों का साइज तथा अन्य जन सुविधाएं आदि के मापदंड निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के मामले मंडल आयुक्त के माध्यम से सरकार को भेजे जाएंगे। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, जिला योजनाकार राजकीर्ति तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय दलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।