नरेगा में प्रदेश के कई कीर्तिमान -राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में स्टॉल संख्या 5 पर मॉडल के जरिए प्रस्तुत है खेल मैदान, आंगनवाड़ी केंद्र, चारागाह विकास सहित ग्रामीण विकास की झांकी
न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
जयपुर। महात्मा गांधी नरेगा योजना किस तरह गांव में रोजगार उपलब्ध करवाकर ग्रामीण जन का आर्थिक सम्बलन कर रही है और स्थायी परिसम्मतियों के निर्माण से गांव में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है, इसे दर्शाते हुए एक मॉडल जयपुर के जवाहरकला केन्द्र में जारी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में पहुंचने वाले लोग और विशेषकर विद्यार्थी इसे देखकर ग्रामीण विकास के विभिन्न पक्षों की जानकारी ले रहे हैं।
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 17 दिसम्बर से प्रारभ्भ हुई इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में स्टॉल संख्या 5 में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की अन्य योजनाओं और विकास कार्यों के साथ मनरेगा के सम्बन्ध में फिल्म, मॉडल और स्टेण्डीज के माध्यम से जानकारी प्रदान की जा रही है।
विभाग द्वारा तैयार मॉडल में ग्राम पंचायत में नरेगा योजनांतर्गत होने वाले विकास कार्यों को दर्शाया गया है। इसमें बताया गया है कि योजना के तहत नवीन ग्राम पंचायत, खेल मैदान, आंगनवाड़ी केंद्र, श्मशान घाट, चारागाह विकास, ग्रेवल सड़क, सीसी सड़क, पुलिया निर्माण, खाद्य गोदाम, मॉडल तालाब आदि कई प्रकार के ग्राम की मूलभूत आवश्यकता से सम्बन्धित विकास कार्यों को पूर्ण कर ग्राम विकास की नई दिशा तय की जा रही है।
प्रदेश में मनरेगा में पिछले 4 वर्ष में 13 लाख 58 हजार कार्य पूर्ण किए गए हैं, जिनपर 31 हजार करोड़ से अधिक रुपए की राशि खर्च हुई है। राजस्थान में मनरेगा पिछले तीन वित्तीय वर्ष से लगातार मानव दिवस सृजन एवं 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों के मामले में देशभर में अव्वल है। पंजशाला के नवाचारों के रूप में 52 हजार 534 से अधिक पशु शाला, 13 हजार 600 से अधिक पोषणशाला, 1570 से अधिक पौधशाला, 350 से अधिक कार्यशाला एवं 35 निर्माणशाला का निर्माण नरेगा के अन्तर्गत प्रदेश में किया गया है। प्रदर्शनी में अमृत सरोवर, खेल मैदान विकास, नर्सरी निर्माण, मॉडल तालाब एवं सम्पर्क सड़क के कार्यों का चित्रात्मक प्रदर्शन किया गया है। साथ ही जलग्रहण क्षेत्र विकास मॉडल, पंचायती राज के कार्य और राजीविका के महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों एवं उपलब्धियों का भी प्रदर्शन इस स्टॉल पर किया जा रहा है।