न्यूज़ डेक्स राजस्थान –
जयपुर । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में किए गए डिजिटल नवाचारों और संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाने वाला स्कोच पुरस्कार (SKOCH AWARD) मिला है। राज्य सरकार के जनकल्याण पोर्टल और ई-मित्र को ई-गवर्नेंस श्रेणी में वर्ष 2022 का स्कोच गोल्ड अवार्ड दिया गया है। जनकल्याण पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों और जिलों की वेबसाइट्स का निर्माण किया जाता है, जिससे राज्य सरकार से संबंधित सभी जानकारियां आमजन को एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सके। वहीं, ई-मित्र के माध्यम से राज्य सरकार की 600 से अधिक सेवाएं आमजन को ऑनलाइन उपलब्ध हो रही हैं। ई-गवर्नेंस श्रेणी में ही राज्य सरकार के कार्मिकों के लिए बनाए गये डिजिटल प्लेटफॉर्म राजकाज को स्कोच सिल्वर अवार्ड दिया गया है।
इसी प्रकार हाउसिंग श्रेणी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को स्कोच गोल्ड अवार्ड दिया गया है। वहीं इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को महिला एवं बाल विकास श्रेणी में स्कोच सिल्वर अवार्ड दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा आईटी के माध्यम से प्रदेश को एक पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार के इस दिशा में किए गए प्रयासों की देशभर में सराहना हो रही है। राज्य सरकार की ओर से आयुक्त, आईटी श्री आशीष गुप्ता, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी अधिकारी (आईटी) श्री राजेश कुमार सैनी एवं प्रोजेक्ट ऑफिसर नेहा चौधरी ने पुरस्कार ग्रहण किया।