धोखाधड़ी के मामले में डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश
ठगी करने के आरोपी का वाहन जब्त करने के निर्देश
प्रभावित किसान को ब्याज सहित मिलेगी प्रीमियम राशि
सेक्टर-4 में गेट लगवाने के दिए निर्देश
बैठक में सात शिकायतों का हुआ निपटान
न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
रोहतक । उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भगवतीपुर गांव निवासी जय प्रकाश को रोहतक केंद्रीय सहकारी समिति बैंक लिमिटिड द्वारा फसल बीमा करने के दौरान गांव का नाम दर्ज करने पर 90 हजार रुपये की मुआवजा राशि तथा 4 एकड़ भूमि के प्रीमियम का ब्याज सहित भुगतान करने के निर्देश दिये। बैंक द्वारा किसान की फसल के बीमे के दौरान गलत गांव दर्ज किया गया तथा 4 एकड़ अतिरिक्त भूमि का प्रीमियम काटकर बीमा किया गया।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में आयोजित जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में 19 शिकायतें शामिल थी, जिनमें से 7 शिकायतों को मौके पर निपटा दिया गया, जबकि अन्य शिकायतों पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बहलबा के सरपंच व अन्य की व्यापारी द्वारा किसानों के साथ की गई 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले की सुनवाई करते हुए एसटीएफ के अधिकारियों को व्यापारी के वाहन को तुरंत जब्त करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ताओं द्वारा बैठक के दौरान यह मांग की गई थी कि व्यापारी से संबंधित वाहन को जब्त किया जाये। उन्होंने खिड़वाली निवासी राजकुमार व अन्य की मंजीत ग्रेवाल द्वारा की गई धोखाधड़ी व जालसाजी की शिकायत की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को आरोपी व्यक्ति की सम्पत्ति एटैच करने के निर्देश दिये।
दुष्यंत चौटाला ने स्थानीय हरकी देवी कॉलोनी निवासी की शिकायत के संदर्भ में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी श्वेता सुहाग को सैक्टर 4 में गेट लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त के साथ 3 सदस्यीय समिति गठित करके इस कॉलोनी के निवासियों के लिए रास्ते का प्रावधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों की बरसाती पानी की समस्या की सुनवाई करते हुए कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिन में ऐस्टीमेट बनवाकर भिजवाया जाये ताकि यहां रहने वाले लोगों की समस्या का स्थाई समाधान किया जा सके।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खेड़ी साध निवासी महेंद्र सिंह की शिकायत के सुनवाई के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गांवों में गंदे पानी की निकासी के लिए सडक़ की दोनों तरफ बनाये गए नालों की पैमाइश करवाये तथा इन नालों पर किये गए अवैध कब्जों को तुरंत हटवाये। उन्होंने अधिकारियों को नालों की सफाई के निर्देश भी दिये। उन्होंने आर्य नगर निवासी राजेंद्र कुमार की शिकायत के संदर्भ में कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सरकार की हिदायतों अनुसार ऐनहांसमेंट की राशि का 15 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान किया जायेगा। उन्होंने सन सिटी निवासी बलजीत व अन्य की शिकायत के संदर्भ में निर्देश दिये कि वे सन सिटी प्रबंधक व अन्य संबंधित विभाग को आगामी बैठक में बुलाया जाये।
दुष्यंत चौटाला ने सिसरौली के सरपंच की गली में गंदा पानी भरने की समस्या के संदर्भ में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को यथाशीघ्र स्थाई समाधान कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बालंद निवासी नरेंद्र की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता की माइनर में अधिग्रहित की गई भूमि के बदले में सिंचाई व वन विभाग की भुमि दी जायेगी। उन्होंने काहनौर निवासी रमेश व अन्य की शिकायत के संदर्भ में कहा कि मिनी डे्रन को 4 एकड़ आगे बढ़ाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाये, जिसकी एवेज में सरकार द्वारा मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने स्थाई सैक्टर 1 निवासी बिमला देवी की शिकायत के संदर्भ में कहा कि पुलिस द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त यशपाल, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा, जजपा के वरिष्ठï नेता बलवान सुहाग, जजपा के जिला अध्यक्ष दलबीर भराण, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, दलबीर फौगाट एवं सुभाष चंद्र जून, जीएम रोडवेज भारत भूषण गोगिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, नगराधीश मोहित महराना, रोहतक सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी श्वेता सुहाग, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महेश कुमार, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ. संदीप गोयत, अधीक्षक अभियंता दिनेश राठी, ऐके यादव एवं राजीव गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारी, समिति के मनोनित सदस्यगण, मनोनीत पार्षद राजेश सैनी, हरज्ञान मोखरा, डॉ. संदीप हुड्डïा, रामदिया राठी, प्रदीप देशवाल, मीना मकड़ौली, रमेश भाटिया, कुलविंद्र सिंह सिक्का, राजरानी शर्मा, धीरेंद्र खटकड़, सुरेंद्र बल्हारा, संजय बल्हारा, जितेंद्र बल्हारा, कृष्ण घणघस, रविंद्र बखेता, जे पी भाली, फूल राणा, प्रवीन लांबा, सीना पहलवान, जिला प्रवक्ता एडवोकेट अजय कुमार इंदौरा, दीपक मलिक, हरिकिशन खटक, महेंद्र सुडाना, राजन बोहत, राजेन्द्र बाल्मीकि, जयपाल सिसरोली, सत्यवान हुमायुपुर, राज कुमार सेठी, आशीष अहलावत, भीम कुंडू, प्रदीप शर्मा, नरेंद्र फोगाट, अभिषेक देशवाल, बनी सिंह नांदल, सरोज यादव, शांतनु सैनी, राजपाल देशवाल, अनिल नागर, पुलकित, सुमन, राकेश, राजवंती सहित भाजपा व जजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।