न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
चंडीगढ़ । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (एचटेट) में जिन अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन पूरी नहीं हो पाई उनको वैरीफिकेशन पूर्ण करने के लिए 22 व 23 दिसम्बर, 2022 को अवसर दिया जा रहा है।
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि एचटेट का आयोजन 3 व 4 दिसम्बर, 2022 को करवाया गया था जिस परीक्षा का परिणाम 19 दिसम्बर को घोषित किया जा चुका है, परीक्षा परिणाम घोषणा से पूर्व जिन अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न जिलों में स्थापित वैरीफिकेशन केन्द्रों पर आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवाई गई थी, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन तकनीकी कारणों से सफल नहीं हो पाई, ऐसे अभ्यर्थियों को आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन पूर्ण करने के लिए 22 व 23 दिसंबर, 2022 को अवसर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा 16 व 17 दिसंबर, 2022 को आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया करवाई थी, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन तकनीकी कारणों से सफल न होने के कारण उनका परीक्षा परिणाम RLV रहा है। ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा 22 व 23 दिसम्बर, 2022 को प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक शिक्षा बोर्ड, भिवानी के कैन्टीन के साथ लगते हुए गोपनीय शाखा के हाल में कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर रिपोर्ट की जानी है।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र, मूल प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) एवं 02 फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
उन्होंने आगे बताया कि सूची मे उपलब्ध सभी अभ्यर्थी आई.आर.आई.एस.बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया समय रहते पूर्ण करवानी सुनिश्चित करें। इन अभ्यर्थियों को इनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर भी संदेश भेजे गए हैं। बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से जो अभ्यर्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।