न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
डॉ.मनीष कुकरेजा ने बच्चों को आंखें साफ रखने की दी नसीहत कुरुक्षेत्र । सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पेंसरी शीला नगर एवं कच्चा घेर द्वारा गीता निकेतन विद्या मंदिर मोहन नगर में छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनकी आंखों के लिए दो दिवसीय चेकअप कैंप आयोजित किया गया। कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मनुीष कुकरेजा व उनकी टीम से हैप्पी ने छात्रों की आंखों व कानों की जांच की। कैंप में स्कूल के प्रबंधक राजेश गोयल, संस्कार केंद्र के हरियाणा प्रभारी सुभाष, प्राचार्य यशपाल वधवा, डा. विष्णु दत्त शर्मा, डा. महाबीर शर्मा, जितेंद्र अरोड़ा विशेष तौर पर मौजूद रहे। डा. मनीष कुकरेजा ने बताया कि कुछ बच्चों की दृष्टि में कमी पाई गई है और ज्यादातर बच्चों के कान में मैल पाई गई है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान बच्चों से पूछताछ में ये बात सामने आई कि बच्चे घर पर संतुलित खुराक नहीं लेते। इस कारण उनकी नजर कमजोर हो रही है। उन्हें हरी सब्जियां, दूध आदि का सेवन ज्यादा करने की सलाह दी गई। डॉ.मनीष कुकरेजा ने बच्चों को अपनी आंखों को साफ रखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अगर अपनी आंखों में धूल या कोई अन्य चीज पड़ जाए, तो आंखों को दबाने या मसलने की बजाए आंखों में पानी की छींटे मारें। स्कूल के प्राचार्य यशपाल वधवा ने सतयुग दर्शन चेरिटेबल डिस्पेंसरी के चिकित्सक डॉ. मनीष कुकरेजा व उनकी टीम का धन्यवाद किया। प्राचार्य यशपाल वधवा ने बताया कि कैंप 23 दिसंबर शुक्रवार को भी सुबह 9 से 11 बजे तक लगेगा। इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका मीनू शर्मा, निशा व पूनम मौजूद रहे।