खेल मंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा व उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बीपीएल व चिरायु योजना के नए लाभार्थियों को वितरित किए कार्ड
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुशासन दिवस पर प्रदेशवासियों को दी विभिन्न योजनाओं की सौगात
खेल मंत्री संदीप सिंह व विधायक सुभाष सुधा ने किया साहिबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह की शहादत को याद
न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र के 52 हजार लाभार्थियों को 8वें सुशासन दिवस पर नए बीपीएल कार्ड की सौगात मिली है। इन नए लाभार्थियों की परिवार पहचान पत्र के जरिए पहचान की गई है। इन नए लाभार्थियों को सुशासन दिवस से बीपीएल कार्ड देने के कार्य का भी आगाज किया गया है। यह आगाज हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह व विधायक सुभाष सुधा ने किया है। इस सुशासन दिवस पर 16 लोगों को बीपीएल के कार्ड तथा 1 दर्जन लोगों को चिरायु कार्ड वितरित किए गए है।
जिला प्रशासन की तरफ से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती दिवस पर रविवार को जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जिला स्तरीय सुशासन दिवस का शुभारंभ खेल मंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा व उपायुक्त शांतनु शर्मा ने नए लाभार्थियों को बीपीएल कार्ड और चिरायु योजना के कार्ड वितरित करके किया। इसके बाद ऑनलाइन प्रणाली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 96वें मन की बात कार्यक्रम को सुना और देखा। इस कार्यक्रम से भी पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आनलाइन प्रणाली से प्रदेश वासियों को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी व महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती और उनके जन्मदिन को लेकर आयोजित सुशासन दिवस की प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुशासन दिवस पर प्रदेशवासियों को नए बीपीएल कार्ड धारकों, डिजिटल जमाबंदी की फर्द, विद्यार्थी की डिग्री पूरी होने के साथ निशुल्क पासपोर्ट देने, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा नागरिक सुविधा केंद्र, इंजीनियरिंग से संबंधित शिकायत दर्ज करवाने के लिए ग्रिवेंस पोर्टल, 8 जिलों की 177 कालोनियों को नियमित करने, पुलिस विभाग को सोनीपत के रुप में नई कमीश्नरी बनाने, अलग से पुलिस एनफोर्समेंट विंग बनाने और इस विंग में नए एडीजीपी को कमान संभालने, पुलिस आईआरबी में 2500 नए पद सजृत करने जैसी योजनाओं की सौगात देने का काम किया है।
खेल मंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा व उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बीपीएल के नए लाभार्थियों, जिनमें नराती देवी, मनजीत कौर, रणजीत, चरणजीत कौर, जिआ लाल यादव, अभिमन्यु, संगीता, कर्मबीर, मेघनाथ सिंह, ममता देवी, कृष्ण पाल, गुडिया, सोहन लाल, नीलम, संजीव कुमार, सोनिया, चंदेश, सुनीता को कार्ड वितरित किए। इसके अलावा चिरायु योजना के लाभार्थियों सोहेल कश्यप, रोशन लाल, देवांश, प्राची, भावना शर्मा, संजीव कुमार, मोती लाल, मोहित, संजीव झा, मनप्रीत को कार्ड वितरित किए। खेल मंत्री संदीप सिंह ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी व महान स्वतंत्रता सेनानी महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोह की प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों जोरावर सिंह व फतेह सिंह के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इन दोनों साहिबजादों के बलिदान से समाज के सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में समाज को उत्साहित और प्रेरित करने का अनोखा संदेश दिया है। इस मन की बात कार्यक्रम में परिवार, समाज, बढ़ते हुए कोविड की रोकथाम, आदिवासी क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की भी सराहना की है। इस सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश वासियों को अनेक योजनाओं की सौगात दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 को अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रुप में मनाया जाएगा और पूरे वर्ष इस विषय को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन होगा और आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीपीएल के 29 लाख नए लोगों फायदा देने का काम किया है। यह प्रदेश सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक की नीति पर आगे बढ़ रहा है।
विधायक सुभाष सुधा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी व महान स्वतंत्रता सेनानी महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती की प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 26 दिसंबर को साहिबजादों जोरावर सिंह व फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर प्रेरणा लेने की जरूरत है। आज पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस पर करीब 6500 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के साथ लोग जुड़े रहे। इस मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव के लिए योग अपनाने के साथ-साथ अपने जीवन में मेहनत और लग्न से आगे बढ़ने का संदेश दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुशासन दिवस पर प्रदेशवासियों को अनेकों सौगात देने का काम किया है। अब प्रदेश में 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले लोगों के बीपीएल कार्ड बनेंगे। इस योजना से प्रदेश के 29 लाख लोगों को फायदा मिलेंगा।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए बीपीएल व चिरायु योजना की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 52 हजार नए बीपीएल कार्ड बने है। इन सभी को सरकार की योजना का फायदा मिलेगा। इसी प्रकार कुरुक्षेत्र में चिरायु योजना के तहत 2 लाख 76 हजार 977 लोगों के कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, इसमें से 1 लाख 47 हजार 990 चिरायु कार्ड वितरित किए जा चुके है। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, डीएफएसएसी सुरेंद्र सैनी, डीआईओ विनोद सिंगला आदि उपस्थित थे।