जिला में अब तक एक लाख 33 हजार 774 कार्ड किये गए जारी
नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर करवाये पंजीकरण
न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
रोहतक । उपायुक्त यशपाल ने चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों का आह्वïान किया है कि वे नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण करवाये। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान जिला में इस योजना के तहत 3 लाख 19 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य है, जबकि अभी तक एक लाख 33 हजार 774 कार्ड जारी हो चुके है। सरकार द्वारा एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। अब इन परिवारों को 5 लाख रुपये वार्षिक स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिलेगी।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है। सभी लाभपात्र अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या अटल सर्विस सेंटर पर जाकर पंजीकरण करवाये। पंजीकरण के लिए लाभार्थी अपना परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड व मोबाइल साथ लेकर जाये। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।