न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
प्रदीप गोयल
शाहबाद । सोमवार को गीता विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस मनाया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ शब्दगान कर वीर शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता सुभाष गुप्ता व मुख्यातिथि के रूप में निष्काम सेवा सोसायटी से प्रधान सुखवंत सिंह बग्गी, वरिष्ठ उपप्रधान जगदेव सिंह गाबा, करतार सिंह दामली, सुरेंद्र सिंह हंस, जसबीर सिंह रहे। मुख्यातिथियों ने श्री गुरु तेग बहादुर व श्री गुरु गोबिंद सिंह के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। सुखवंत सिंह बग्गी व जगदेव सिंह गाबा ने बच्चों को श्री गुरु गोबिंद सिंह के 4 साबिहजादों के बलिदान के बारे में अवगत कराया। मुख्य वक्ता सुभाष गुप्ता ने कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों व गुरु के साहिबजादों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। स्कूल के प्राचार्य नरेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डा. नरेंद्र भूषण, धर्मबीर हंस, राकेश शर्मा, सुधीर सूद, डा. असेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।