न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 19 अक्टूबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक आवेदकों के लिए अच्छी खबर है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. नीता खन्ना के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी एवं इंटिग्रेटिड कोर्सों में रिक्त पड़ी सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
विश्वविद्यालय के लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डाॅ. दीपक राय ने बताया कि इंस्टिट्यूट आफ माॅस कम्यूनिकेशन एंड मीडिया टेक्नालाॅजी में बीएससी मल्टीमीडिया की 4 सीटों, बीएससी प्रिटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नालाॅजी की 15 सीटों, संगीत एवं नृत्य विभाग में मास्टर आफ परफोर्मिंग आर्टस की 4 सीटों, टूरिज्म एंड हाॅटल मैनेजमैंट विभाग में बैचलर आफ हाॅटल मैनेजमैंट एंड केटरिंग टेक्नालाॅजी की 13 सीटों तथा डिपार्टमैंट आफ जियोलाॅजी में एमटेक अप्लाईड जियोलाॅजी पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड कोर्स की 12 सीटों पर दाखिले के लिए आनलाईन आवदेन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर निर्धारित है तथा 29 अक्टूबर को फिजिकल काउंसलिंग सम्बन्धित विभाग में सुबह 9 बजे 11 बजे के बीच होगी। मैरिट के आधार पर दाखिला प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची सम्बन्धित विभाग के सूचनापट्ट पर 29 अक्टूबर को 12 बजे तक लगा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दाखिले से सम्बन्धित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।