न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। मुंबई कस्टम विभाग, जोन-III ने आज नवी मुंबई के तलोजा में स्थित मेसर्स मुंबई वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (एमडब्ल्यूएमएल) के भस्मक संयंत्र में 140.57 किलोग्राम वजन की नशीली दवाओं को नष्ट कर दिया। जब्त की गई नशीली दवाओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में 538 करोड़ रुपये है। जब्त की गई नशीली दवाओं का विस्तृत विवरण देते हुए जोन III के प्रधान आयुक्त राजेश सनन ने कहा कि नष्ट की गई नशीली दवाओं को जोन III के अधीनस्थ तीन आयुक्तालयों द्वारा जब्त किया गया था। इन नशीली दवाओं को जब्त करने की कार्रवाई का विवरण इस प्रकार है:
- मुंबई एयरपोर्ट आयुक्तालय द्वारा 14 मामलों में 56.06 किलोग्राम हेरोइन और 33.81 किलोग्राम हशीश जब्त की गई। एयर कार्गो एक्सपोर्ट कमिश्नरेट में दर्ज किए गए एक मामले में 21.70 किलोग्राम हशीश जब्त की गई। डीआरआई द्वारा एक मामले में 29 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई, हालांकि मुंबई कस्टम विभाग, जोन-III के निवारक आयुक्तालय द्वारा इसे नष्ट किया गया।