नगर परिषद ने सडक़ों के निर्माण कार्य के लिए तैयार किया प्रस्ताव, अधिकारी गुणवता पर रखेंगे विशेष फोकस
विधायक सुभाष ने लोगों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नए साल पर सैक्टरों के लोगों को राज्य सरकार की तरफ से 11.69 करोड़ रुपए की 7 सडक़ों की सौगात दी जाएगी। इन सड़क़ों का निर्माण करने के लिए नगर परिषद की तरफ से प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन सडक़ों के निर्माण सामग्री की गुणवता पर विशेष फोकस रखा जाएगा। विधायक सुभाष सुधा शनिवार को सैक्टर 7 आवास कार्यालय पर लोगों से बातचीत कर रहे थे। विधायक सुभाष सुधा ने हलका वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल लोगों के लिए एक नई उंमग लेकर आएंगा। इस साल भी थानेसर हलका का विकास तेजी के साथ किया जाएगा। इस साल को लोगों को जून माह 2023 में रेल एलिवेटेड ट्रैक की सौगात भी मिलेगी। इस परियोजना का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। यह उनका ड्रीम प्रौजेक्ट है और जून माह में यह ड्रीम पूरा हो जाएगा और शहर के लोगों को पांच रेलवे फाटकों से निजात भी मिलेगी तथा ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होने के साथ साथ शहर का सौंदर्यकरण भी बढ़ेगा। इस प्रौजेक्ट के लिए सरकार की तरफ से 225 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि इस नए साल में सैक्टर के लोगों को सात सडक़ों की सौगात भी मिलेगी। इन सडक़ों का निर्माण करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है और प्रशासनिक अनुमति के लिए सरकार के पास भेजा गया है। इन सडक़ों में पुलिस पोस्ट सैक्टर 8 से पावर ग्रिड तक सडक़ का निर्माण किया जाएगा। इस सडक़ पर 18 लाख 93 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा केडीबी रोड सर्किट हाउस से जेसीआई चौक तक सडक़ निर्माण पर 58.19 लाख, आयुर्वेदिक कालेज चौक से सर्किट हाउस तक सडक़ पर 59.73 लाख, सैक्टर 3-4 के कट से आयुर्वेदिक चौक से सुंदरपुर चौक वाया सैक्टर 4, सैक्टर 8 सामुदायिक केंद्र और विज्डम वल्र्ड स्कूल तक सडक़ निर्माण पर 260.78 लाख रुपए, उमरी रोड सैक्टर 30 से पावर ग्रिड कालोनी तक 280.65 लाख रुपए खर्च किए जाएंगें।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से केडीबी रोड से एयर फोर्स चौक तक सडक़ निर्माण पर 443.84 लाख रुपए तथा सैक्टर तीन गुरुद्वारा साहिब के सामने पर सडक़ के निर्माण पर 47 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इन सडक़ों का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। इन सडक़ों की प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद आगामी कार्रवाई को अमलीमा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अभी हाल में भी 13 सडक़ों के निर्माण के लिए 25 रुपए के बजट की स्वीकृति प्रदान की है। इस मौके पर राइस मिल एसोसिएशन के चैयरमैन ज्वैल सिंगला, पूर्व पार्षद यशपाल नांरग सहित गांव के सरपंच व गणमान्य लोग मौजूद थे।