न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
रोहतक । आज बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा के संयोजक हरीश कुमार सैनी ने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल फिर से टीजीटी और पीजीटी फॉर्म भरने के लिए खोला गया है। इसमें उन सभी युवाओं को इस प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है जिनके एस्टेट को पास किए 7 साल पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि पहले सरकार ने एचटेट की 7 साल की मान्यता को हटाकर इसे आजीवन मान्यता दी थी परन्तु अब सरकार अपनी बातों से मुकर गई है। ऐसे में हरियाणा के लाखों एचटेट पास युवाओं के सपनों पर पानी फिर गया है। जिस समय एचटेट 2022 के फार्म भरे जा रहे थे उस समय एचटेट की मान्यता के मामले ने तूल पकड़ा था। सरकार ने पुराने एचटेट सर्टिफिकेट को आजीवन मान्यता प्रदान की थी। लेकिन अब जब एचटेट 2022 का परिणाम घोषित हो चुका है और हरियाणा कौशल रोजगार निगम का पोर्टल टीजीटी और पीजीटी के लिए दोबारा खोला गया है तो उसमें एनेक्सचर ए में एचटेट सर्टिफिकेट की अवधी अधिकतम 7 साल कर दी है।
बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा ने सरकार के इस कदम की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने युवाओं की पीठ में छुरा घोंपा है। बार-बार टेस्ट पास करने के बाद भी नौकरी ना देना सरकार की असफलता है। सरकार पास किए गए सर्टिफिकेट को आजीवन मान्यता दे और हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर भी 7 साल की मान्यता की शर्त तुरंत हटाई जाए ताकि प्रदेश में लाखों एचटेट पास युवा इसमें पंजीकृत हो सके