वस्त्र दान अभियान चलाएगी सीवाईएसएस
जरूरतमन्दों को गर्म वस्त्र देकर निभाएं जिम्मेदारी : दीपक धनखड़
न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
रोहतक । आम आदमी पार्टी की छात्र विंग (छात्र युवा संघर्ष समिति) ने समाज में रह रहे जरूरतमंद लोगों के लिए वस्त्र दान अभियान चलाने को लेकर मंगलवार को सीवाईएसएस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ के नेतृत्व में एमडीयू यूनिवर्सिटी में बैठक की। इसमें रोहतक के सभी कॉलेजों के प्रधान , संगठन के कार्यकर्ताओं, व छात्र नेताओं ने निर्णय लिया कि वे हरियाणा के सभी कॉलेजों में पूरी सर्दियां वस्त्र दान अभियान चलाएंगे।
दीपक धनखड़ ने बताया कि वे विद्यार्थियों , अध्यापकों कर्मचारियों , व समाज के लोगों से पुराने व नए गर्म वस्त्र, कंबल जूते इत्यादि एकत्रित कर के रोड पर सोने वाले बुजुर्गों , महिलाओं , बच्चों व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को वितरित करेंगे।
सीवाईएसएस द्वारा हर सर्दियों में वस्त्र दान अभियान चलाया जाता है जिसको अबकी बार और बड़े स्तर पर चलाने की मुहिम 4 जनवरी से शुरू करेंगे। धनखड़ ने सभी कॉलेजों के प्रधानों को वस्त्र दान अभियान चलाने के बारे में रूपरेखा बताई व छात्रों से बढ़-चढ़कर इस मुहिम में हिस्सा लेने की मांग की।
इस अवसर पर सीवाईएसएस हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ , किशोरी कॉलेज प्रधान राही शर्मा, उप प्रधान अंकुश राणा , जाट कॉलेज प्रधान आशीष मलिक , आईसी कॉलेज प्रधान भारतीय चौधरी, हिंदू कॉलेज प्रधान दीपक सांगवान, पूर्व प्रधान सचिन दलाल , नेकी राम कॉलेज उपप्रधान हेमा , सेंडी , एमडी यूनिवर्सिटी पीएचडी स्कॉलर अमन अलारिया , रोबिन मलिक , सिद्धार्थ भारद्वाज और इशिता तनवर मौजूद रहीं।