डीसी ने फ्लड एजेंडे को लेकर विभिन्न ड्रेनों का किया निरीक्षण
कहा, जनहित से जुड़े होने चाहिए सभी एजेंडे
महम ड्रेन के आउटफाल पर बने पम्प हाऊस की क्षमता होगी दोगुणी
महम ड्रेन की ग्रेडिंग व डिजाइन सेक्सन का कार्य भी एजेंडे में शामिल
न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
रोहतक । उपायुक्त यशपाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली फ्लड कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग में रोहतक जिला से संबंधित करोड़ों रुपए के एजेंडे रखे जाएंगे। उपायुक्त ने आज रोहतक जिला के फ्लड एजेंडे को लेकर विभिन्न डे्रनों का निरीक्षण किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मौके पर ही रिपोर्ट प्राप्त की। उन्होंने कहा कि एजेंडा जनहित से जुड़े होने चाहिए और इनके क्रियान्वित होने पर सीधा लाभ ग्रामीणों में किसानों को पहुंचे।
उपायुक्त यशपाल ने सर्वप्रथम गांव गढ़ी बलम के समीप महम ड्रेन के आउटफाल पर बनाए गए पंप हाउस का निरीक्षण किया। फिलहाल इस पंप हाउस की क्षमता 195 क्यूसेक है। एजेंडे के मुताबिक इसकी क्षमता को लगभग दोगुणा किया जाना है। इसके उपरांत उन्होंने झज्जर-बेरी रोड़ पर ढाणी गांव में जल निकासी के लिए लगाए गए पीवीसी पाइप लाइन परियोजना का भी निरीक्षण किया। इस कार्य पर 72 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। अब इस क्षेत्र में बरसाती जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो गया है।
उपायुक्त यशपाल ने गांव मोखरा में 48000 बुर्जी पर महम ड्रेन का भी निरीक्षण किया। महम डे्रन की ग्रेडिंग व डिजाइन सेक्शन का कार्य किया जाना है। इस कार्य के होने पर न केवल ड्रेन का लेवल ठीक हो जाएगा, बल्कि इसके किनारों को भी मजबूती मिलेगी। इस कार्य पर 11.5 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसको भी जिला की ओर से फ्लड एजेंडे में शामिल किया गया है। ग्रेडिंग व डिजाइन सेक्शन का कार्य हो जाने के बाद महम व लाखनमाजरा के लगभग 4 दर्जन गांवों को लाभ मिलेगा। उपायुक्त ने इसके उपरांत सिंचाई विभाग की कार्यशाला का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि 30 जून से पहले-पहले सभी डीजल, इलेक्ट्रिक व वीटी पंप आदि को दुरुस्त कर लिया जाए।
निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश राठी, कार्यकारी अभियंता रामनिवास व राजेश भारद्वाज, एसडीओ सतीश, अशोक बंसल व सौरभ मलिक आदि उपस्थित है।