मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऑनलाइन प्रणाली से करेेंगे परियोजनाओं का उदघाटन
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के है चारों प्रोजेक्ट
6जनवरी को लघु सचिवालय में सुबह 10 बजे होगा आनलाइन प्रणाली से कार्यक्रम
न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
कुरुक्षेत्र । विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 6 जनवरी को कुरुक्षेत्र को 150.53 लाख रुपए की 4 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही प्रदेश भर में विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन भी करेंगे। यह कार्यक्रम 6 जनवरी सुबह 10 बजे लघु सचिवालय के सभागार में ऑनलाइन प्रणाली से शुरू होगा।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 6 जनवरी को सुबह 10 बजे गुरुग्राम से ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से प्रदेश भर की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और प्रदेशवासियों को अपना सम्बोधन भी देंगे। इन योजनाओं के अंतर्गत ही कुरुक्षेत्र में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सघन पशुधन विकास योजना के अंतर्गत 150.53 लाख की लागत से निर्मित 4 भवनों का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम 6 जनवरी को सुबह 10 बजे लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की तरफ से गांव सिरसला में 40.18 लाख रुपए की लागत से राजकीय पशु औषधालय का निर्माण किया गया है, गांव भौर सैंयदा में 37.26 लाख रुपए की लागत से राजकीय पशु चिकित्सालय का निर्माण किया गया है, गांव गुढा में 37.26 लाख रुपए की लागत से राजकीय पशु चिकित्सालय तथा गांव झरौली खुर्द में 35.83 लाख रुपए की लागत से राजकीय पशु चिकित्सालय का निर्माण किया गया है। इन सभी भवनों का उद्घाटन 6 जनवरी को होगा।