न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
कुरुक्षेत्र । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी फ्रेश कैटेगरी/सीटीपी/रि-अपीयर/अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी व मर्सी चांस परीक्षा मार्च-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथि को बढ़ाकर 7 जनवरी 2023 कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी फ्रेश कैटेगरी/सीटीपी/रि-अपीयर/अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी व मर्सी चांस परीक्षा मार्च-2023 के परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि को छात्र हित को ध्यान में रखते हुए बढ़ाकर 7 जनवरी 2023 कर दिया गया है। इच्छुक परीक्षार्थी जो मार्च-2023 परीक्षा हेतु फ्रेश कैटेगरी/सीटीपी/रि-अपीयर/अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी व मर्सी चांस (5 हजार रुपये आवेदन शुल्क के साथ) व अन्य श्रेणियों के लिए आवेदन करना चाहते है, वे 7 जनवरी 2023 तक 1 हजार रूपए विलम्ब शुल्क सहित बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।