सैनी कॉलेज में सीवाईएसएस ने शुरू किया वस्त्र दान अभियान
शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें विद्यार्थी : दीपक धनखड़
न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
रोहतक । सैनी कॉलेज में बृहस्पतिवार को वस्त्र दान अभियान की शुरुआत की गई। सीवाईएसएस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने बताया कि रोहतक के सभी कॉलेजों के प्रधानों द्वारा 2 सप्ताह तक हरियाणा में सबसे बड़ा वस्त्र दान अभियान चलाया जाएगा। इसमें लाखों की संख्या में वस्त्र एकत्रित करके जरूरतमंद लोगों को वितरित किये जाएंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत सैनी कॉलेज से की गई कॉलेज के अध्यापक नवीन , राकेश , जितेंद्र , मुकेश ने दान पेटी में कम्बल डाल कर वस्त्र दान अभियान की शुरुआत की।
सीवाईएसएस हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की आज की भाग दौड़ और प्रतिस्पर्धा से भरी दुनिया में परोपकार के लिए किए जाने वाले दान के महत्व को प्रमुखता से दर्शाने के एक प्रयास के अंतर्गत इस अभियान में समाज के सभी वर्गों को योगदान देना चाहिए।
धनखड़ ने कहा कि विद्यार्थी इस देश की रीड है। विद्यार्थियों को समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करने चाहिए जिससे आने वाले समय का नेतृत्व समाज व राष्ट्र को बुलंदियों पर ले जाने का कार्य करें।
कॉलेज प्राध्यापक नवीन , राकेश , जितेंद्र , मुकेश ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें दूर तक जाना है तो सबको साथ लेकर चलें जिस वर्ग को हमारी जरूरत हो उनके साथ खड़े हो। उन्होंने विद्यार्थियों के इस अभियान को सराहना करते हुए कहा कि जब युवा नशे, चोरी व सामाजिक कार्यों में पाते हैं तो समाज में समाज के लोगों को उनका नुकसान उठाना पड़ता है लेकिन जब युवा ऐसे नेकी के कार्य करते हैं तो निश्चित तौर पर समाज को लाभ मिलता है। सैनी कॉलेज की उपप्रधान प्रीति ने कहा कि इस अभियान में सभी कॉलेज के विद्यार्थी, अध्यापक, शहरवासी बढ़-चढ़कर योगदान करें ।
सीवाईएसएस जिला अध्यक्ष आशीष मलिक ने बताया कि रोहतक के सभी कॉलेजों के प्रधान ने अपने कॉलेज में इस नेक कार्य की पहल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए हमने यह अभियान शुरू किया है जिससे गरीब वह असहाय लोगों की ठंड से रक्षा की जा सके वह हरियाणा में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे ठंड से मरने वालों के आंकड़ों को कम किया जा सके।
इस अवसर पर सीवाईएसएस मध्य जोन अध्यक्ष अंकुर भालोट , किशोरी कॉलेज प्रधान राही शर्मा ,सैनी कॉलेज प्रधान प्रीति,हिंदू कॉलेज(पूर्व प्रधान सचिन दलाल) हिंदू कॉलेज प्रधान दीपक सांगवान , चिंटू , लवेश जांगड़ा , गगन , वरुण अहलावत , दमन आदि के साथ साथ सैनी कॉलेज प्राध्यापक नवीन, राकेश, जितेंद्र, मुकेश भी मौजूद रहे। इन के साथ साथ कॉलेज की पूरी टीम ने बढ़ चढ़कर इस अभियान को शुरू करवाने में उत्साह दिखाया।