सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को रोजगार देने के लिए किया जाए प्रोत्साहित
एजेंसियों को दिए रोजगार मेले लगाने के आदेश
जी-20 को जहन में रखकर कुरुक्षेत्र और पिहोवा पर विशेष ध्यान रखे अधिकारी
केडीबी और सलारपुर रोड के निर्माण कार्य को चैक करने के लिए गठित करे कमेटी
शहर में नए शौचालयों की बजाए पहले से बने शौचालयों के रख-रखाव पर किया जाए फोकस
थानेसर शहर में लाल डोरे की जमीन की रजिस्ट्री पर कोई पाबंदी नहीं
न्यूज़ डेक्स संवाददाता –
कुरुक्षेत्र । सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि जिस एजेंसी और ठेकेदार ने पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य का निर्धारित समयावधि के अंदर निर्माण नहीं किया और नियमानुसार लापरवाही बरती और इतना ही नहीं इस एजेंसी और ठेकेदार का टेंडर भी लोक निर्माण विभाग के आलाधिकारियों द्वारा बीच में रद्द किया गया। इस एजेंसी को फिर से लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 करोड़ रुपए की लागत से 3 टेंडर जारी किए जो कि नियमों के विपरित है। इसलिए इस एजेंसी के टेंडर को रद्द करके ब्लैक लिस्ट की सूची में डाला जाए। खास बात यह है कि सांसद ऐसी एजेंसी को टेंडर जारी करने की पूरी रिपोर्ट भी तलब करने के निर्देश दिए है।
सांसद नायब सिंह सैनी शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त शांतनु शर्मा ने दिशा की बैठक के एमपी लैड, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, मनरेगा, पीएम ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, पीएम आवास योजना, नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन, पीएम ग्रामीण सड़क योजना, एनएसएपी जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया, राष्ट्रीय राजमार्ग, अमरुत योजना, पीएम फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, एकीकृत बाल विकास योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मिड डे मील, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, पीएम उज्जवला योजना, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, पीएम केके कल्याण योजना, अक्षय उर्जा, पीएम रोजगार कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत किया।
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि एमपी लैड के तहत विकास कार्यों पर 5 करोड़ 91 लाख रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है।
इस राशि से 118 विकास कार्य पूरे किए जा चुके है और 19 विकास कार्यों पर तेजी से काम चल रहा है, जबकि एमपी लैड के तहत 7 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है और इस राशि के 214 विकास कार्य करवाए जाने है। उन्होंने कहा कि एमपी लैड के तहत जो विकास कार्य शुरू नहीं हुए है, उन विकास कार्यों को शुरू न करने के विषय की जांच की जाए और जो विकास कार्य चल रहे है, उन्हें निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर विशेष फोकस रखा जाए और कुरुक्षेत्र को ओडीएफ प्लस करने की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा जितने भी विकास अधूरे है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि दिशा की बैठक में सांसद नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में विकास कार्यों पर चर्चा की गई है। सभी विभागों के अधिकारियों से एक-एक विकास कार्य पर फीडबैक ली गई कि विकास कार्यों पर कितना पैसा खर्च हुआ और कितनी ग्रांट की जरूरत है। इस जिले में सभी विभाग और अधिकारी मिलकर सराहनीय कार्य कर रहे है, लेकिन जिन-जिन विभागों के अधिकारी लापरवाही बरत रहे है, उन्हें सबक भी सिखाया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र पाल, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम नसीब कुमार, जीएम रोडवेज हरप्रीत कौर, डीएमसी अश्विनी मलिक आदि अधिकारी उपस्थित थे।