न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र ने बताया कि नगर परिषद थानेसर द्वारा सभी सेक्टरों की सफाई का टेंडर पर लगाया हुआ है, जो कि 9 जनवरी 2023 को ओपन हो जाएगा। जब तक सेक्टरो की सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। शहर में यूनिपोल के माध्यम से विज्ञापन लगाने का टेंडर 18 सितंबर 2018 से 17 सिंतबर 2021 तक दिया गया था। इसके पश्चात् शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा पंचकूला द्वारा विज्ञापन की नई पॉलिसी तैयार की गई है तथा पोर्टल पर साईट पब्लिश की जा रही है, जिस पर ई-ऑक्शन के माध्यम से विज्ञापन साईट ली जा सकती है। जहां तक दुकानदारों द्वारा दुकानों के ऊपर विज्ञापन पोल लगाए गए है, उनके विरुद्ध नोटिस जारी करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए विधायक थानेसर द्वारा अपने स्तर पर प्रयास करके शहरी समग्र योजना में विकास कार्य स्वीकृत करवाए गए है तथा स्वीकृत करवाए गए कार्यो को नगर परिषद थानेसर कार्यालय द्वारा निविदांए आमंत्रित करके करवाए जा रहे है, सेक्टर-3 से सम्बन्धित विकास कार्यो की टैण्डरो की फाइनेंशियल बिड ओपन की जा चुकी है। जिसमें रेट पर नैगो सेशन उपरान्त एक सप्ताह में वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा। जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे शहर में चलाकर बाजारों व सडक़ों को अतिक्रमण व कब्जा मुक्त किया जाएगा। जहां तक शहर के कम्यूनिटी व शौचालयों की साफ-सफाई रखने की व्यवस्था है तो सभी कम्यूनिटी सेंटर की देखरेख व सफाई के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है और मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक व एरिया के सफाई दरोगा भी समय-समय पर उक्त स्थानों को चैक करते रहते हैं। शहर के मुख्य नालों व नालियों से कचरा निकलवाकर उसे वहां से तुरंत उठवा भी दिया जाता है। यदि फिर भी कहीं कोई शिकायत है तो नप की हैल्प डेस्क जिसका नंबर 01744-299249 है पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि नप से टैक्स ब्रांच को जिला नगर आयुक्त कार्यालय में शिफट करने का काम उच्चाधिकारियों से विचार-विर्मश करने के बाद किया गया है। शहर की गलियों व सडक़ों का पुननिर्माण ई-टैंडरिंग के माध्यम से निविदाए आमंत्रित करके किया जाता है इसके अलावा सभी वार्डों की रिपेयर के कार्यो के टैंडर भी लगाए गए है। शहर में आमजन द्वारा की गई मांग व मौका अनुसार गलियों व सडक़ के निर्माण बारे ई-टैंडरिंग के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित करके कार्य अलॉट किए गए हैं। इसके अलावा जिला विकास योजना, एमपी लैड स्कीम, माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा तथा अन्य कार्यों में से अधिकतर विकास कार्य पूर्ण कर दिए गए हैं तथा शेष कार्य पूर्ण करवाने बारे संबंधित ठेकेदारों को नोटिस के माध्यम से काम शुरू करने बारे हिदायतें जारी कर दी गई हैं