नये जनून व जोश के साथ निभाऊंगी नयी जिम्मेवारी : नवनीत कौर
डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। अब तक 140 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेेल कर कईं खिताब देश के नाम करने वाली शाहाबाद की बेटी ओलंपियन नवनीत कौर को भारतीय महिला हॉकी टीम का उपकप्तान बनाया गया है। नवनीत कौर ने 2021 में ओलंपिक में शिरकत की और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। फोन पर बातचीत में नवनीत कौर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय द्रोणाचार्य अवार्डी कोच बलदेव सिंह को दिया है। वर्ष 2022 में नवनीत कौर ने ओमान मस्कट में हुए एशिया कप में कांस्य मेडल, इंग्लैंड बर्मिंघम में हुए कॉमन वेल्थ खेलों में कांस्य पदक, स्पेन में हुए एफआईएच नेशन में गोल्ड मेडल देश के नाम किया है जबकि वर्ष 2022 में ही स्पेन एंड नीदरलेंड में हुए सीनियर वर्ल्ड कप और एफआईएच प्रो में हिस्सा लिया है। जबकि कॉमनवेल्थ खेलों में नवनीत कौर ने पेनल्टी शूट आउट में न्यूजीलैंड के खिलाफ विजयी गोल दागकर इतिहास रचा था जिसकी बदौलत कांस्य पदक भारत की झौली में आया था। इन्हीं उपलब्धियों की बदौलत नवनीत कौर को भारतीय महिला हॉकी टीम की उपकप्तान नियुक्त किया गया है। बता दें कि पांचवी कक्षा में पड़ते हुए नवनीत कौर ने कोच बलदेव सिंह के पास एसजीएनपी स्कूल में हॉकी की ट्रेनिंग शुरू की थी और मात्र 15 वर्ष की आयु में वर्ष 2013 में जूनियर वर्ल्ड कप खेलकर कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा एशिया कप 2017 में गोल्ड मेडल, एशियन गेम्स 2018 में स्लिवर, एफआईएच सीरिज 2018 में सिल्वर मेडल देश के नाम किया था। नवनीत कौर को अनेकों बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट खिलाड़ी के रूप में चयनित किया जा चुका है।
नये जनून व जोश के साथ निभाऊंगी नयी जिम्मेवारी : नवनीत कौर
फोन पर बातचीत में ओलंपियन नवनीत कौर ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम की तरफ से उपकप्तान की जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गयी है, उसे वह जी जान से निभाने का काम करेंगी। नवनीत कौर ने कहा कि नयी जिम्मेवारी पायदान से कुछ हट कर दिखाने की है जिसे वह नये जनून व जोश के साथ पूरा करेंगी। नवनीत इसका श्रेय कोच बलदेव सिंह को देती हैं। नवनीत ने कहा कि कोच बलेदव सिंह ने कलात्मक हॉकी का जो गुर मिला है उसी की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है। नवनीत कौर ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम नयी ऊर्जा के साथ नये रूप में सामने आर्ई है और आने वाली प्रतियोगिातओं में टीम का प्रदर्शन शानदार रहेगा। नवनीत ने बताया कि 16 जनवरी से भारतीय टीम साऊथ अफ्रीका टेस्ट सीरिज के लिए जा रही है और इस सीरिज को लेकर टीम में पूरा उत्साह है।
कईं कप्तानों के साथ खेलने का अनुभव प्राप्त है नवनीत को : कोच बलदेव सिंह
कोच बलदेव सिंह ने कहा कि नवनीत कौर को उपकप्तान बनाया जाना भारतीय महिला हॉॅकी टीम का दूरदर्शी निर्णय है। उन्होंने कहा कि नवनीत कौर को कईं कप्तानों के साथ खेलने का अनुभव मिला है। उपकप्तान के रूप में भी नवनीत को नये एक्सपिरियंस मिलेंगे कि टीम की कप्तानी के रूप में प्रतिनिधित्व किस तरह किया जाता है। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया जाना देश हित में है और इसके साकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
शाहाबाद में खुशी का माहौल : नवनीत कौर के उपकप्तान बनने से शाहाबाद में खुशी की लहर है। बड़ी संख्या हॉकी खिलाड़ी नवनीत के परिजनों को बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। नवनीत के पिता बूटा सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नवनीत इस नयी जिम्मेवारी को बाखूबी निभाएगी। उन्होंने कहा कि नवनीत को यह मुकाम कोच बलदेव सिंह की बदौलत मिला है।