शिक्षा व कृषि विकास पर सरकार का फोकस – डिप्टी सीएम
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार दीनबन्धु सर छोटूराम व महाराजा नाहर सिंह की सोच को मूर्त रूप देते हुए जनसेवा की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में शिक्षा व कृषि को आगे ले जाने की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोमवार को रेवाड़ी में नवनिर्मित जाट धर्मशाला के शुभारम्भ समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में उपमुख्यमंत्री ने दीनबन्धु सर छोटूराम व महाराजा नाहर सिंह की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने जाट धर्मशाला के उद्घाटन पर समाज के सभी वर्गों को बधाई दी और कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु यह धर्मशाला भाईचारे की मिसाल बनेगी।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज राज्य सरकार शिक्षा पर फोकस रखते हुए किसानों को भी तकनीकी रूप से सक्षम करने में भागीदारी निभा रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के कार्यकाल में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल के गांव के आदमी को बेहतर सुविधाओं के साथ सशक्त बनाने के सपने को साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना के साथ परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करते हुए पीपीपी से जुड़े जरूरतमंद व पात्र लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जा रहा है और आज ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने समारोह में जाट समाज के पदाधिकारी से आह्वान किया कि वे इस धर्मशाला में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग व्यवस्था शुरू कराते हुए शिक्षा के प्रचार प्रसार में सहभागी बन प्रेरणा दें।
इस कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव बुडौली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतरीन इंटर विलेज कनेक्टिविटी विकास का मुख्य आधार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्राथमिक तौर पर जो इंटर विलेज कनेक्टिविटी है उसे और बेहतर बनाएंगे ताकि ग्रामीण परिवेश में आमजन को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध हो सके और विकास के नए रास्ते खुलें। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर इकोनॉमी की बैकबोन होती है। इकोनॉमी को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर पहली शर्त होती है। प्रदेश सरकार ने विगत आठ वर्षों में विश्व स्तरीय एक्सप्रेसवेज निर्मित कराए हैं तथा प्रदेश को अन्य राज्यों से जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि तय समय पर एक्सप्रेस-वे पूर्ण किए गए। प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के साथ इंटर स्टेट कनेक्टिविटी एवं हाईवे का बेहतर जाल बिछाया गया है। वहीं रेवाड़ी दौरे के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि भ्रम फैला रहे कांग्रेस नेताओं को प्रदेश की जनता सच्चाई दिखा रही है। उन्होंने कहा कि पानीपत में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेरोजगारी बढ़ने की बात कहकर जब युवाओं से नौकरी मिलने का सवाल पूछा तो युवाओं ने हां में जवाब दिया और कहा कि उन्हें नौकरी मिली है।