न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। पुलिस अधीक्षक अंबाला जशनदीप सिंह रंधावा ने थाना पंजोखरा क्षेत्र गांव धनकौर के पास एयर फोर्स स्टेशन अम्बाला छावनी में दीवार फांदकर प्रवेश करने के मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रबन्धक थाना पंजोखरा निरीक्षक गुलशन कुमार को निर्देश दिए कि मामले की गहनता से जांच की जाए और यदि इस मामले में कोई अन्य संलिप्त हो उसको शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए। पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशों की पालन करते हुए थाना पंजोखरा पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी रामू निवासी राजपुर गौरा थाना जमानिया जिला गाजीपुर यूपी को गिरफ्तार कर थाना पंजोखरा में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर गहनता से पूछताछ करने के लिए रिमाण्ड की मांग की जाएगी।
10/11 जनवरी 2023 की रात्रि एयर फोर्स स्टेशन अम्बाला छावनी में गांव धनकौर के पास दीवार फांदकर प्रवेश कर रहे आरोपी की सीसीटीवी में फुटेज आने के कारण एयर फोर्स सुरक्षाकर्मियों ने डायल 112 व प्रबन्धक थाना पंजोखरा के पास फोन किया कि एक संदिग्ध व्यक्ति एयर फोर्स स्टेशन में घुस आया है फोन उपरांत प्रबन्धक थाना पंजोखरा व डायल 112 की गाड़ी तुरन्त मौके पर पहुँची और आरोपी को काबू किया। आरोपी के पास से रस्सी की बनाई हुई सीढ़ी मिली। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एयरफोर्स स्टेशन के सुरक्षा कर्मी आरोपी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए और प्रारम्भिक पूछताछ उपरान्त एयरफोर्स स्टेशन कर्मियों ने लिखित शिकायत सहित देररात्रि 11 जनवरी 2023 को थाना पंजोखरा में पेश किया। आरोपी के खिलाफ थाना पंजोखरा में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।