शिवा राजे/न्यूज डेक्स संवाददाता
हैदराबाद,28 जुलाई।
देश-दुनिया में बसे रामभक्तों को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये पांच अगस्त को होने वाले भूमिपूजन को लेकर उत्सुकता है और एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन औवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर सवाल खड़े कर दिये हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत सरकार का भी कोई धर्म है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के रुप में भाग नहीं ले सकते,यदि वह निजी तौर पर कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो हो सकते हैं। वहीं उन्होंने सवाल उठाया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित क्यों नहीं किया,औवैसी के सवालों को दरकिनार करते हुए विश्व हिंदु परिषद ने देश-दुनिया में बसे राम भक्तों से अपील की है कि वे पांच अगस्त को उत्सव मनाये और घर घर में दीप जलायें। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये भूमिपूजन की तारीखी सुनिश्चित होने के बाद से अयोध्या केंद्र बिंदु में है। अगस्त 2019 में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद श्रीराम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया था। जाहिर है कि पांच अगस्त को भूमिपूजन के लिये पिछले कई दिनों से तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। भूमिपूजन के मौके पर देशभर के विभिन्न पवित्र तीर्थों की मिट्टी और जल लेकर प्रमुख संत अयोध्या पहुंच रहे हैं।