गांव को जाने वाली मार्किटिंग बोर्ड की 16 सडक़ों का निर्माण करने के लिए सरकार के पास भेजा प्रस्ताव
लाखों लोगों को होगा सडक़ों के निर्माण का फायदा
कुरुक्षेत्र । विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों का नवीनीकरण करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र की 16 सडक़ों का निर्माण करने के लिए एक प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है। इन सडक़ों का निर्माण मार्किटिंग बोर्ड की तरफ से किया जाएगा।विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को सेक्टर 7 आवास कार्यालय पर लोगों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने लोगों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए दूरभाष पर अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि थानेसर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों की हालत काफी समय से खराब है। यह सभी सडक़े मार्किटिंग बोर्ड के अंतर्गत आती है। इन सडक़ों का सुदृढिक़रण बहुत जरुरी है। इस विधानसभा क्षेत्र में इंदबड़ी से मुंदा खेड़ा, अमीन से इसाकपुर, किरमच से बुढेडा, बगथला से डेरा बाजीगरा और समसपुर, खेड़ी रामनगर पलवल रोड से डेरा सयालकोटिया, तिगरी से फौजी फार्म तक सडक़ों का निर्माण किया जाना जरुरी है।उन्होंने कहा कि मार्किटिंग बोर्ड की तरफ से खेड़ी रामनगर से एनजीएम कुरुक्षेत्र, हसनपुर से झिंवरहेड़ी, तिगरी खालसा से कुम्हार खेड़ी, जिरबड़ी से चंद्रभानपुरा, किरमच कुरुक्षेत्र रोड़ से कुम्हार खेड़ी, कुम्हार खेड़ी से शादीपुर, किरमच से डेरा बाजीगरां, किरमच से साहनी फार्म, घमूरखेड़ी से हंसाला और सुनहेड़ी से दयालपुर तक सडक़ का सुदृढिक़रण करने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद जल्द से जल्द सडक़ों का निर्माण किया जाएगा। इन सडक़ों पर करोड़ों रुपए का बजट खर्च की जाएगी। इस हल्के का विकास करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है, इस लक्ष्य को लेकर ही दिन-रात कार्य कर रहे है।