कर्तव्यनिष्ठ संस्था ने रेडक्रास सोसाइटी के साथ मिलकर कुरुक्षेत्रा नर्सिंग होम में किए कंबल वितरित
रेडक्रास सोसाइटी के राज्य महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल पहुंचे मुख्यातिथि
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कर्तव्यनिष्ठ संस्था ने हरियाणा रेडक्रास सोसाइटी के साथ मिलकर शुक्रवार को कुरुक्षेत्रा नर्सिंग होम में मरीजों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कंबल वितरण कार्यक्रम में हरियाणा रेडक्रास सोसाइटी के राज्य महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। राज्य महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल, रेडक्रास जिला सचिव रणदीप श्योकंद, कुरुक्षेत्रा नर्सिंग होम संचालक डा. सुभाष गर्ग, संजीव राणा, संस्था के वाइस प्रेजिडेंट उज्ज्वल वर्मा, राजेश कुमार और अन्नू पसरिचा ने कंबल वितरित किए।
राज्य महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सर्दियों में प्रदेश के 22 के 22 जिलों में रेडक्रास सोसाइटी जरूरतमंदों में कंबल वितरित कर रही है। रेडक्रास के वालंटियर्स इतनी ठंड में भी रात को सड़कों पर उतरकर खुले आसमान पर सो रहे बेसहारा लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाने का काम कर रही है। इतना ही नहीं प्रदेश भर में रेडक्रास की ओर से रैन बसेरे खोले गए हैं, जहां पर राहगीरों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इनमें ठंड से बचने के लिए कंबल, रजाइयों के साथ ही इसके नजदीक अलाव की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि ठंड में किसी राहगीर को आसरा देना बहुत पुण्य की बात है। डा. मुकेश अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि अकड़ा देने वाली ठंड में लोगों को चाहिए कि वह अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर कंबल वितरण करवाए। यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम जरूरतमंद की कम से कम कुछ तो मदद कर सके।
इस दौरान कुरुक्षेत्रा नर्सिंग होम संचालक डा. सुभाष गर्ग ने कहा कि यह बहुत जिम्मेदारी का काम है और इसे कर्तव्यनिष्ठ संस्था और रेडक्रास सोसाइटी मिलकर पूरा कर रही है। डा. सुभाष गर्ग ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को चाहिए कि वह जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करे। मदद करने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए। संस्था के वाइस प्रेजिडेंट उज्ज्वल वर्मा ने कहा कि सर्दियों में बहुत से लोग खुले में सोने को मजबूर होते हैं। इन लोगों पर रात को सोते हुए जब कोई कंबल ढक जाता है तो वह बहुत आशीर्वाद देता है। इस मौके कुरुक्षेत्रा नर्सिंग होम में शहीद संजीव कुमार की याद में लगाए गए पौधे को भी सलामी दी गई।