जयराम कन्या महाविद्यालय ने सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 16 जनवरी : देशभर में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा की एन.एस.एस. यूनिट 1 और 2 के द्वारा रथ फाउंडेशन के सहयोग से गांव कमौदा की गौशाला में सर्दी के मौसम को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर रथ फाउंडेशन के निदेशक अर्जुन कादयान की माता अनीता कादयान ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस कार्य में रथ फाउंडेशन की सदस्य सुषमा रावल ने उन का सहयोग किया। इस अवसर पर प्राचार्या डा. सुदेश रावल, डा. अनीता शर्मा, डा. सुनीता शर्मा, गैर शैक्षिक वर्ग से सतीश शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जयराम कन्या महाविद्यालय समय-समय पर रथ फाउंडेशन जैसी संस्थाओं के सहयोग से आसपास के गांवों में जरूरतमंद लोगों की मदद करने में सदैव तत्पर रहता है। डा. रावल ने कहा कि हमें सदैव एक दूसरे की मदद करने के लिए तैयार रहना चाहिए। एक दूसरे को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने रथ फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह संस्था 2 साल से महाविद्यालय के साथ जुड़ी है और पहले भी वस्त्र, पुस्तकें एवं दवाइयां वितरित करके अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निभाती रही है। उन्होंने इस सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था भविष्य में भी महाविद्यालय के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए सामाजिक सहयोग एवं सौहार्द का परिचय देती रहेगी।