गुरु साहिबान द्वारा दिए गए जीवन सिद्धांतों के अनुसार ही करना चाहिए गुरुद्वारा साहिब का प्रबंध : डा. गुरवीर सिंह
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । माता साहिब कौर खालसा कॉलेज तलवंडी भाई फिरोजपुर के प्रिंसीपल डा. गुरवीर सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब के प्रबंध हमें गुरुद्वारा साहिबान द्वारा दिए गए जीवन सिद्धांतों के अनुसार करना चाहिए। हम सब को अपनी-अपनी सेवा तन-मन से निभानी चाहिए। वे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के सब ऑफिस द्वारा ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में गुरुद्वारा प्रबंधन की परिस्थितियां विषयक पहले सेमिनार में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें अदब व संगती रूप में सेवा करनी चाहिए। इस दौरान एसजीपीसी सब ऑफिस कुरुक्षेत्र के एडिशनल सैकेटरी डा. परमजीत सिंह सरोहा ने प्रिंसीपल डा. गुरवीर सिंह व अन्य अतिथियों को आभार जताते हुए उनका अभिनंदन किया।
एसजीपीसी मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना ने कहा कि हमें गुरुद्वारा साहिबान में आने वाली संगत से मेल जोल बढ़ाते हुए सेवा करनी चाहिए। प्रबंध में संगत का सहयोग भी लेना चाहिए। समय-समय पर संगत से गुरमत एवं अन्य जरुरी विचारों को भी सांझा करना चाहिए, ताकि गुरुद्वारा साहिबान के प्रबंध को ओर भी बेहतर बनाया जा सकें। डा. परमजीत सिंह सरोहा ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब द्वारा दिए गए कीरत करो, नाम जपो व वंड छको के सिद्धांत को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए गुरुद्वारा साहिबान की सेवा निभानी चाहिए। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत श्री मूल मंत्र के पाठ और गुरु चरणों में अरदास से की गई। मंच का संचालन पटवारी तजिंदरपाल सिंह स्याहपोशा ने किया। कार्यक्रम में एसजीपीसी धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर के पूर्व उप सचिव परमजीत सिंह दुनियामाजरा, सब ऑफिस कुरुक्षेत्र के इंटर्नरल एडिटर बेअंत सिंह, लीगल सहायक राजपाल सिंह दुनियामाजरा, गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पातशाही दसवी पंचकूला के मैनेजर नरेंद्र सिंह, गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब अंबाला शहर के मैनेजर कुलदीप सिंह भानोखेड़ी, गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पातशाही नौंवी धमतान साहिब के मैनेजर गुरबखश सिंह, गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली व दसवी कपाल मोचन बिलासपुर के मैनेजर अरविंदर सिंह, मैनेजर रूपिंदर सिंह औलख, गुरुद्वारा साहिब के पूर्व हैड ग्रंथी ज्ञानी अमरीक सिंह, हरबंश सिंह रतनगढ़, राजिंदर सिंह सोढी, जरनैल सिंह बोढी, गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब के उप मैनेजर सतपाल सिंह, सिख मिशन हरियाणा के लीपिक गुरपेज सिंह, जसबीर सिंह, हरकीरत सिंह, बूटा सिंह, वजिंदर सिंह, गुरमीत सिंह दुनियामाजरा, बाबा सुचचा सिंह, गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब से कुलविंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, सब ऑफिस कुरुक्षेत्र के भूपिंदर सिंह, युद्धवीर सिंह, मलकीत सिंह, लखविंदर सिंह व रघुबीर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।