कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के लिए करें वस्त्रदान : डॉ. सुमन
शिक्षा वही जो समाज के काम आए – दीपक धनखड़
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक ।
आईसी गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को सीवाईएसएस (छात्र युवा संघर्ष समिति) की ओर से कॉलेज परिसर में वस्त्र दान अभियान की शुरुआत की गई। सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ के नेतृत्व में पिछले 2 सप्ताह से रोहतक के सभी कॉलेजों में वस्त्र दान अभियान चलाया जा रहा है, मंगलवार को सीवाईएसएस ने कॉलेज प्राचार्य के साथ मिलकर सैकड़ों लड़कियों को कड़ाके की सर्दी में वस्त्र दान अभियान के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन ने विद्यार्थियों को कहा कि सर्दियों में वस्त्र दान महादान जैसी मुहिम में सभी छात्राएं बढ़ चढ़कर इस महायज्ञ में अपनी आहुति जरूर डालें, उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड में हमारे समाज के बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनकी जान गर्म वस्त्र न होने की वजह से चली जाती है इसीलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम जरूरतमंद लोगों की बढ़-चढ़कर मदद करें।
दीपक धनखड़ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सही मायने में शिक्षा का अर्थ वही है, जिससे हम समाज में हर वर्ग के जरूरतमंद लोगों की मदद करने में आगे आ सके , इसीलिए छात्र युवा संघर्ष समिति ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बेघर लोगों के लिए ठंड से बचने के लिए इस मुहिम की शुरुआत की है । इस मुहिम के जरिए सीवाईएसएस झुग्गी झोपड़ियों, रोड व फुटपाथ पर सोने वाले बच्चों ,बुजुर्गों, महिलाओं व जरूरतमंद बेघर लोगों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराएंगे।
सीवाईएसएस प्रदेश छात्रा प्रमुख राही शर्मा ने कहा कि जिन भी छात्राएं, अध्यापक, कर्मचारी व समाज के लोगों के पास घर पर अनुपयोगी कंबल, जर्सी, स्वेटर जूते, दस्ताने , चद्दर आदि है वे सभी आईसी कॉलेज के गेट पर रखें वस्त्र दान अभियान के कार्टून में वस्त्र डालकर इस नेकी के कार्य मे शामिल हों।
आई सी कॉलेज की छात्र नेता वर्षा , मुस्कान , रितिका , भगवती , सिमरन और हर्षिता इस अभियान को कॉलेज की हर कक्षा की सभी छात्राओं तक लेकर जाएंगी।
इस अवसर पर आईसी कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुमन, सीवाईएसएस हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ , सीवाईएसएस छात्रा प्रमुख राही शर्मा , वर्षा , मुस्कान , रितिका , भगवती , सिमरन , हर्षिता , रश्मि , बिपाशा , लक्ष्मी , निधि , नेहा , तमन्ना , अंजू , कुमकुम , सीमा आदि मौजूद रहीं।