कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो ने केपीआई में हासिल किया 73 का स्कोर
ब्रेक डाउन में कुरुक्षेत्र को 10 में से मिले 10 अंक
जीएम रोडवेज हरप्रीत कौर ने अच्छे स्कोर का सारा श्रेय दिया ड्राईवरों, परिचालकों, स्टाफ, वर्कशॉप के अधिकारियों व कर्मचारियों को
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । प्रदेश सरकार की तरफ से हरियाणा रोडवेज के प्रत्येक डिपो की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए हरियाणा रोडवेज मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम तैयार किया है। इस पोर्टल पर रोडवेज विभाग के प्रत्येक डिपो को प्रतिदिन की गतिविधियों को ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से अपडेट किया जाता है। इस पोर्टल पर रोजाना केपीआई स्कोर भी दिया जा रहा है। अहम पहलू यह है कि इस माह 17 जनवरी तक कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो को केपीआई में 73 स्कोर प्राप्त हुआ है। इस स्कोर के साथ कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो ने हरियाणा प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है।
कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो की महाप्रबंधक हरप्रीत कौर ने बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक डिपो की फ्लीट यूटीलाईजेशन, व्हीकल यूटीलाईजेशन पर डे-पर बस, ट्रैफिक रिसिट, व्हीकल प्रोडक्टिविटी, केएमपीएल, बै्रक डाउन, वर्कशॉप में डीजल की खपत, प्रत्येक किलोमीटर के हिसाब से दुर्घटनाएं, चालक-परिचालक की प्रोडक्टिविटी का मुल्यांकन करने के लिए केपीआई स्कोर का आंकलन किया जा रहा है। इसके लिए रोडवेज विभाग की तरफ से हरियाणा रोडवेज मैनेजमेंट सिस्टम का सहारा लिया। इस पोर्टल पर रोजाना प्रत्येक डिपो की गतिविधियों को अपडेट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश में कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो ने 73 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इस जिले से उपर दूसरा स्थान करनाल डिपो ने 74 अंक लेकर हासिल किया है, जबकि प्रथम स्थान अंबाला डिपो ने 76 अंक लेकर हासिल किया है। इस उपलब्धि का सारा श्रेय कुरुक्षेत्र डिपो के चालक, परिचालक, कार्यालय के स्टाफ, वर्कशॉप के अधिकारियों व कर्मचारियों को जाता है। सभी के सांझे प्रयासों से ही कुरुक्षेत्र को यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने स्टाफ के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी भविष्य में भी इसी तरह मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करते रहे ताकि कुरुक्षेत्र डिपो प्रथम स्थान पर पहुंच सके।
जीएम रोडवेज हरप्रीत कौर ने कहा कि फ्लीट यूटीलाईजेशन में 93.94 की वेल्यू हिसाब से 10 अंक, व्हीकल यूटीलाईजेशन पर डे-पर बस की 247 वेल्यू के हिसाब से 6 अंक, ट्रैफिक रिसिट की 32 रुपए वेल्यू के हिसाब से 8.04 अंक, व्हीकल प्रोडक्टिविटी की 8584.72 की वेल्यू के हिसाब से 8 अंक, केएमपीएल में 4.94 की वेल्यू से 6 अंक, बै्रक डाउन की जीरो वेल्यू के साथ 10 अंक, वर्कशॉप में डीजल की खपत 0.03 की वेल्यू से 10 अंक, प्रत्येक किलोमीटर के हिसाब से दुर्घटनाएं की जीरो वेल्यू से 10 अंक, चालक की प्रोडक्टिविटी में 176 वेल्यू से 4 अंक और परिचालक की प्रोडक्टिविटी की 187 वेल्यू से 5 अंक हासिल हुए है