ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से बाढड़ा बाईपास के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई होगी शुरू – दुष्यंत चौटाला
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चरखी दादरी । । प्रदेश सरकार द्वारा बाढड़ा कस्बे के चारों तरफ एक रिंग रोड का निर्माण करवाया जाएगा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज चंडीगढ़ में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बाढड़ा रिंग रोड के प्रपोजल को स्वीकृति दे दी है। जल्द ही भूमि पोर्टल के माध्यम से बाढड़ा बाईपास के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही भी शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) का प्रभार भी है, ने यहां राज्य के कई बाइपास रोड़ का निर्माण करने को लेकर बैठक बुलाई थी। बैठक में डिप्टी सीएम ने राज्य के करीब एक दर्जन बाईपास रोड़ के मामलों की विस्तार से सुनवाई की और अधिकारियों को इस दिशा में आगे कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा बाढड़ा रिंग रोड को लेकर तैयार किए गए प्रपोजल पर भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी हैं और आगामी कार्रवाई करने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार प्रपोजल के अनुसार बाढड़ा कस्बे के चारों तरफ एक रिंग रोड का निर्माण करवाया जाएगा। जिसकी लम्बाई लगभग 17 किलोमीटर होगी। प्रस्तावित रिंग रोड का निर्माण हो जाने के बाद जहां बाढड़ा कस्बे में लगने वाले जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, वहीं भविष्य में बाढड़ा के विकास को भी बहुत अधिक गति प्राप्त होगी। ष्यंत चौटाला ने कहा कि सड़कें किसी भी प्रदेश की आधारभूत संरचना का अहम हिस्सा होती हैं, इसीलिए राज्य सरकार आवश्यकतानुसार सड़कें तथा बाइपास रोड़ का निर्माण कर रही है।