मामले से पूरा बहादुरगढ़ परिचित, जगह-जगह कब्जे करके कैसे लोगों को तंग किया गया – अजय चौटाला
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस
चंडीगढ़ । जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे जगदीश नंबरदार के निधन पर शोक व्यक्त किया हैं। पत्रकारों के सवालों के जवाब में अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इस मामले से पूरा बहादुरगढ़ परिचित है और बकायदा रिकॉर्डिंग भी है इसलिए इससे बड़ी घटना और क्या हो सकती है। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि गिरफ्तारी की मांग लेकर शहर भी बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि जो जैसे कर्म करेगा, वैसे भरेगा। शहरवासी बता रहे है कि जगह-जगह कब्जे करके लोगों को तंग किया गया और आज वही सामने आ रहा है। मामले में इनेलो के आरोपों से जुड़े एक एक सवाल के जवाब में अजय चौटाला ने कहा कि इसके पीछे बीजेपी-जेजेपी की कैसे साजिश हो सकती है जबकि आत्महत्या करने से पहले जगदीश नंबरदार सब स्पष्ट करके गए हैं। शनिवार को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बहादुरगढ़ पहुंचे और जगदीश नंबरदार के परिजनों से मिलकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।