महापुरुष स्मृति परिषद द्वारा मनाई जायेगी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती।
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक । तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा बुलंद कर देशवासियों में आजादी की इंकलाबी लहर लाने वाले आजाद हिंद फौज के महानायक, अमरवीर,क्रांतिकारी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की126वीं जयंती पर स्मृति सभा जयंती कार्यक्रम आज 23जनवरी2023 को सुबह 11.00बजे महापुरूष स्मृति परिषद द्वारा सीनियर सिटीजन क्लब के सहयोग से सेक्टर 2/3स्थित रोहतक के सीनियर सिटीजन क्लब के सभागार में मनाया जायेगा।इस अवसर पर नेता जी व आजाद हिंद फौज की स्मृतियों को साझा किया जायेगा,साथ ही हरियाणा से आजाद हिंद फौज के गुमनाम सैनिक,शहीदों की परिवार सहित खोज खबर कर रिकॉर्ड में लाने हेतु कवायद का आगाज किया जायेगा।महापुरुष स्मृति परिषद के अध्यक्ष जसबीर सिंह मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर गणमान्य वरिष्ठ नागरिक, बुद्धिजीवी,लेखक,इतिहासकार,विद्वान नेता जी सुभाष चंद्र बोस व आजाद हिंद फ़ौज जुड़े घटनाक्रम के बारे व्याख्यान देंगे,इसके साथ कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आजाद हिंद फोज के गुमनाम सैनिकों को ढूंढने का प्रयास कर रहे श्रीभगवान फौगाट होंगे।हरियाणा से जिनके पूर्वज आजाद हिंद फौज में रहे हैं उन सबको निमंत्रित किया गया है और सभी को सूचीबृद्ध किया जा रहा है,दुर्भाग्य से सरकार के पास आई एन ए के पूर्व सैनिकों की पर्याप्त सूची तक नहीं है। गौरतलब रहे कि अब तक इस कार्य को चौधरी बंसीलाल विश्विद्यालय,भिवानी का इतिहास विभाग कर रहा है,फिजियो डा अनिल राठी अपनी टीम के साथ निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगायेंगे।कार्यक्रम के समन्वय को ले कर आज हुई बैठक में महापुरुष स्मृति परिषद के महासचिव राजबीर राज्यान,कैप्टन जगबीर मलिक,पूर्व बैंक अधिकारी राजवीर मलिक,पिंकी मलिक,सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान कटार सिंह हुड्डा,धर्मपाल सिंह मलिक,शमशेर सिंह नेहरा,महावीर शास्त्री धीर,डा अनिल राठी,राजेश खुराना,पूर्णभगत आहूजा,रविंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।