डॉ प्रदीप गोयल/न्यूज़ डेक्स संवाददाता
शाहाबाद । शनिवार देर सायं अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने ईदगाह रोड़ स्थित दुकानदारों से बातचीत की। बेदी ने दुकानदारों से कहा कि 2014 में शाहाबाद की जनता के आशीर्वाद से वह सत्ता में आए और इस दौरान उन्होंने केवल और केवल शाहाबाद क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किए। उन्होंने कहा कि वह हमेशा शाहाबाद की जनता के ऋणि रहेगें। बेदी ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शाहाबाद में रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने के लिए शुगर मिल में एथोनोल प्लांट, मीरी-पीरी मैडिकल कॉलेज की एनओसी व आदेश मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में खुलवाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि शाहाबाद हल्के की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को सरकार के व अपने निजी कोष से सहायता देकर मजबूती देने का कार्य किया। बेदी ने कहा कि हालांकि 2019 में हल्के की जनता ने उन्हें अपना भरपूर आशीर्वाद नहीं दिया लेकिन फिर भी वह लगातार हल्के के विकास के लिए कार्य कर रहे है। बेदी ने कहा कि 2024 में लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत तय है और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल होगें। भाजपा नेता दीपक आनंद ने दुकानदारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2019 में की गई भूल जनता इस बार नहीं करेगी और कृष्ण बेदी जैसे मजबूत नेता को एक बार फिर विधानसभा में भेजने का कार्य करेगी ताकि एक बार फिर शाहाबाद विकास की नई गाथा लिख सके। कार्यक्रम में पहुंचने पर दुकानदार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र अरोड़ा, हरजीत सिंह गाबा, वेद छाबड़ा, अनिल अग्रवाल, दर्शन सचदेवा, राजू गोलपुरा, हरजीत तूर, कपिल सहित दुकानदारों ने कृष्ण बेदी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मंडल प्रधान मुलखराज गुम्बर, कर्णराज तूर, सुखविंद्र गुमटी, बिल्ला वडैच, अमृत गुप्ता, हरविंद्र सिंह संधू, पूर्ण कश्यप, हरनूर गाबा, अजय, राजेंद्र, सतीश बजाज, हरीश मुंजाल, विजय धवन सहित दुकानदार मौजूद थे।